जाट समाज की बैठक में सर्व सम्मति से जेपीएस सांगवान को दोबारा प्रधान चुना गया

CITYMIRRORS-NEWS-जाट समाज की रविवार को किसान भवन सेक्टर-16 में हुई बैठक में सर्व सम्मति से जेपीएस सांगवान को दोबारा प्रधान चुना गया और उन्हें नई कार्यकारिणी के गठन का भी अधिकार दिया गया। बैठक में महासचिव एचएस मलिक ने पिछले 5 वर्ष का ब्यौरा पढ़कर और एक वर्ष की आय-व्यय का ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि शहीदों की विधवाओं को सम्मानित करने, खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने तथा पढ़ाई में मैरिट लाने वाले बच्चों को स्कालरशिप देने का कार्य भी जाट समाज द्वारा किया जाएगा। अध्यक्ष चुने जाने पर जयपाल ¨सह सांगवान ने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि आईएएस के पद से रिटायर होने के बाद परिवार ने मुझे समाज को सौंप दिया है। अब समाज ही उनका परिवार है।बैठक में रंजीत सिंह दहिया, सबरजीत ¨सह फौजदार, एचएस ¨सह ढिल्लो, टी.एस.दलाल, चौ.चांद ¨सह, सूरजमल, आर.एस.तेवतिया, बिजेंद्र फौजदार, विकास चौधरी, कमल चौधरी, चौ.जितेंद्र, रामरतन नर्वत, जयपान ¨सह, रघुवीर ¨सह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments