जींद रैली उनके सिद्धांतों के खिलाफ थी इसलिए वे रैली में नहीं पहुंचे; राजकुमार सैनी
CITYMIRRORS-NEWS-कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद राजकुमार सैनी फरीदाबाद पहुंचे और उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि विधानसभा की 90 और लोकसभा की सभी 10 सीटों पर वे अपने उम्मीदवारों को उतारेंगे। सैनी ने यह भी कहा कि जल्द ही वह अपने पार्टी की घोषणा भी करेंगे। कल जींद में आयोजित हुई रैली पर कटाक्ष करते हुए राजकुमार सैनी ने कहा कि यह रैली उनके सिद्धांतों के खिलाफ थी इसलिए वे रैली में नहीं पहुंचे।भाजपा सांसद राजकुमार सैनी फरीदाबाद में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। इस दौरान वह अपने कार्यकर्ताओं से भी मिले और कुछ नए पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा। सैनी ने इन सभी नए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पूरी मेहनत करने का आह्वान किया। सैनी ने साफ तौर पर कहा कि सिद्धांतों के विपरीत कभी कोई कार्य नहीं करता। सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश दिया था। पार्टी ने दादागिरी करने वाले लोगों को नौकरियां दी गई जिन लोगों ने लोगों के घर जलाए। उन लोगों को मुआवजे भी दिए गए जिन लोगों ने इस सारे तांडव की रचना की थी। जहां तक आरक्षण की बात थी सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर स्पष्ट कर दिया था कि डंडे के जोर पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता है। लेकिन हमारी पार्टी ने सारे नियम कानूनों को ताक पर रखकर विधानसभा में एक कानून पास करके उन लोगों को आरक्षण दे दिया।सरकार से कहा था कि सौ फ़ीसदी आरक्षण सभी को जनसंख्या के अनुपात के अनुसार दे दिया जाए। अपनी पार्टी बनाए जाने की बात पर राजकुमार सैनी ने कहा कि हमारा काम चल रहा है और हम बहुत जल्द जनता के बीच में जाएंगे और अपने पांच मुद्दों को जनता के बीच रखेंगे। अगर देश से नहीं होता है तो अब हरियाणा से हम दो हमारे दो नारे के साथ शुरुआत करेंगे।भाजपा सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि जींद की रैली से कुछ लोगों को पार्टी ने रिझाने का प्रयास किया जिन्होंने लोगों के घर भी जलाए और लोगों को नुकसान पहुंचाने में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी। ऐसे लोग मुआवजा भी ले गए और नौकरी अभी ले गए और इन लोगों ने अपने मुकदमे वापस करवा कर दंगा करने वाले लोगों को भी छुड़वा लिया।