उप राज्यपाल महामहिम मनोज कुमार सिन्हा का सयुक्त अरब अमीरात में इंडियन पीपल फोरम के अध्यक्ष जितेंद्र वैद्य जी द्वारा गर्म जोशी से हुआ स्वागत
जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल महामहिम मनोज कुमार सिन्हा का सयुक्त अरब अमीरात में इंडियन पीपल फोरम के अध्यक्ष श्री जितेंद्र वैद्य जी द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया। ज्ञात हो की महामहिम मनोज कुमार सिन्हा संयुक्त अरब अमीरात में जम्मू और कश्मीर में निवेश को बढ़ावा देने के लिए 3 दिनों के लिए आये हुए हैं। अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद, जम्मू-कश्मीर शांति और समृद्धि की ओर बढ़ रहा है और मनोज सिन्हा जी व्यापार में निवेश करने के मिशन पर हैं।इनके स्वागत में पूर्वांचल से सम्बन्ध रखने वाले आई पी एफ कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी खाश तोर पे मौजूद रहें।संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय संस्कृति की पहचान बनाए रखने को प्रतिबध्द और अप्रवासी भारतीयों के सेवा मे सदैव तत्पर संस्था इंडियन पीपल फोरम के नैशनल Seceratry यु ए इ में पूर्वांचल का प्रमुख चेहरा राजीव सिंह राजपूत ने ये जानकारी हमारे संवाददाता को दी।इंडीयन पीपल फ़ोरम की तरफ़ से अध्यक्ष जितेंद्र वैद्य जी,उप अध्यक्ष राकेश बोहरा जी, उप अध्यक्ष सूचित कुमार जी और national Seceratry राजीव राजपूत जी, श्री रंजित जी ,treasurer विजयन जी और बाक़ी गणमान्य उपस्थित रहे ।