कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की मौजूदगी में मंगलवार को दर्जनों युवाओं ने दिल्ली स्थित कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर के नेतृत्व में पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।
फरीदाबाद: कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की मौजूदगी में मंगलवार को दर्जनों युवाओं ने दिल्ली स्थित कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर के नेतृत्व में पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। युवाओं का कहना था कि वे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की नीतियों से प्रभावित हैं और उनकी देश के प्रति सकारात्मक सोच के चलते ही कांग्रेस में कार्य करने के इच्छुक हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने पंकज शर्मा के नेतृत्व में पार्टी में शामिल हुए दर्जनों युवाओं का स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं और पार्टी को सत्ता तक पहुंचाने में उनकी भागेदारी को नकारा नहीं जा सकता। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने कहा कि चुनावों से पूर्व भाजपा ने युवाओं को रोजगार देने का जो वायदा किया था, वह पूरी तरह से जुमला साबित हुआ। पढ़े-लिखे युवा रोजगार के लिए धक्के खाने को मजबूर हैं और सत्ता में बैठे मंत्री-विधायक उनकी सुध तक नहीं ले रहे हैं। इस मौके पर बृजेश गोस्वामी, रंजीत ¨सह, चिराग राव, राकेश यादव, योगेश शर्मा, जोगेंद्र ¨सह, संजू यादव, सोनू , आशीष यादव, हितेश वत्स, मनीष शर्मा, मोहम्मद गन्नी, नीटू ¨सह, राधे कुमार मौजूद थे।