कार्य तथा विकास में सभी की भागीदारी को सुनिश्चित किया जाना जरूरी है। जेपी मल्होत्रा
Citymirrors.in-प्रत्येक कर्मचारी जोकि संस्थान में कार्य करता है ्रोफिट व रफैक्ट क्वालिटी में बराबर का भागीदार होता है और ऐसा कहा जाए कि लाभ और रफैक्ट क्वालिटी में कामगार की भूमिका महत्व पूर्ण होती है तो गलत नहीं होगा। टैक्रोलोजी एवं रसनैल्टी डेवल मैंट सैंटर के संस्था क चेयरमैन श्री जे पी मल्होत्रा ने यहां सांई पेकेजिंग कंपनी के वरिष्ठ एवं माध्यमिक मैनेजर्स के स् ेशल ट्रेनिंग सैशन में यह विचार व्यक्त करते कहा कि लाभ का स्त्रोत गुणवत्ता से है और गुणवत्ता का आधार कामगार की रूचि व कार्य र निर्भर है।
एंटर ्राईजि एम् लाई क्वालिटी अ ग्रेडेशन इनक्लूसिव ्रोग्राम के तहत आयोजित इस सैशन में एम् लाई की सैलरी, उसके लक्ष्य तथा सह कामगारों के संबंध में भी जानकारी ्रदान की गई।
श्री मल्होत्रा ने कहा कि संस्थान की ्रगति के लिये एम् लायर और एम् लाई को अ ने कार्य करने की द्धति में रिवर्तन करना होगा, कार्य ्रणाली और सम्वाद को बेहतर बनाना होगा तथा व्यवस्था के लिये ग उठाने होंगे। काईजन का उल्लेख करते हुए श्री मल्होत्रा ने कहा कि कार्य तथा विकास में सभी की भागीदारी को सुनिश्चित किया जाना जरूरी है और यह धारणा लाई जानी चाहिए कि सुधार की ्रक्रिया सभी स्तर र निरंतर जारी रहे।
श्री मल्होत्रा ने दो नये शब्द फिनिशिएटिव व सरविट्यूड का जिक्र करते कहा कि किसी कार्य को आरंभ करने से लेकर उसकी समाप्ति तक उसमें रूचि लेना फिनिशिएटिव है जबकि सरविट्यूड ्रतिभागियों को ्रोत्साहन करने की नीति से जुड़ा है। श्री मल्होत्रा ने सफलता संबंधी मंत्र देते कहा कि विकास व ्रगति के लिये सर्म ण भाव हमें लाभ की ओर ले जाता है। आ ने कहा कि ्रत्येक कामगार वास्तव में एक हीरा है जिसमें धैर्य, साकारात्मक ऊर्जा, बेहतर ्रदर्शन, व्यक्तित्व, सिद्धांत और देश ्रेम की भावना होनी चाहिए। आ ने कहा कि यह तभी संभव है जब हम विश£ेषण करते हैं, साकारात्मक ग उठाते हैं और निरंतर सुधार की भावना को अंगीकार करते हैं।
स् ेशल ट्रेनिंग सैशन में टै डीसी की सीईओ सुश्री चारू स्मिता मल्होत्रा ने टीम बिल्डिंग और कम्युनिकेशन में सुधार के लिये महत्व ूर्ण टिप्स दिये।
सांई ैकेजिंग की निदेशक सुश्री ्रियता राघवन ने श्री जे ी मल्होत्रा का उनकी सौ मिनट की ्रेजैन्टेशन र आभार व्यक्त करते कहा कि इससे निश्चित रू से कामगारों को साकारात्मक ऊर्जा और अ ग्रेडेशन में सहयोग मिलेेगा।
संस्थान के सीएमडी श्री विजय राघवन जोकि स्वयं इस ट्रेनिंग सैशन में उ स्थित रहे, ने विश्वास व्यक्त किया कि यह ट्रेनिंग सैशन कामगारों व संस्थान के लिये काफी महत्व ूर्ण सिद्ध होगा।