डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन हमेशा से ही अपने सदस्यों को व्यवसाय बढ़ाने के लिये मोटीवेटिड करती रही है। जेपी मल्होत्रा
Citymirrors.in-डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान श्री जे पी मल्होत्रा ने कहा है कि वर्तमान निवेश में जबकि ्रतिस् र्धा बाजार व व्यवसाय का एक अंग बन गई हैं, ऐसे में हमें केवल सरवाईवल के लिये ही नहीं बल्कि ग्रोथ के लिये कार्य करना चाहिए।
यहां एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक्स ैंपडिग होरीजोन्स, अचीविंग ग्रोथ विषय पर आयोजित मोटीवेशनल सैशन में अ पने विचार व्यक्त करते हुए श्री मल्होत्रा ने कहा कि हमें अप ने माईंडसैट को विकसित करना होगा। एक नई ्रक्रिया को अप नाना होगा जिसमें निरंतर सुधार और विकास ही फोकस होना चाहिए।
श्री मल्होत्रा ने बताया कि डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन इससे पुर्व भी अप ने सदस्यों को मोटीवेटिड करती रही है और हमारा लक्ष्य नये रिवेश के अनुरू जागरूकता लाना है।
श्री मल्होत्रा ने रोटरी बंधुओं का विशेष रूप से कार्यक्रम में आने पर आभार व्यक्त करते कहा कि आगामी पीीढ़ी व महिला उद्यमियों की भागीदारी निश्चित रू से सराहनीय है। कार्यक्रम का आयोजन होटल पार्क प्लाजा में किया गया जिसमें फरीदाबाद से ६६ आंत्रेप्यूनर्स शामिल हुए।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री विजय बत्तरा ने अ पने विचार व्यक्त करते हुए ्रतिभागियों को बताया कि वे किस ्रकार अ ने कार्य में निरंतर सुधार ला सकते हैं और ऐसा वह अ ने व्यावसायिक जीवन में भी कर सकते हैं। आ ने कहा कि यदि हम अ ने ूरे धैर्य और अनुभव से कार्य करें तो निश्चित रू से विकास की गति और तीव्र होगी। श्री बत्तरा ने ऐसा वातावरण बनाने की आवश्यकता र बल दिया जिस र निर्णय लिया जा सके। स्किल को बेहतर व सुदृढ़ बनाने के अवसर हों और उन समस्याओं से नि टा जा सके जो हमारी कार्य ्रणाली में बाधा बनती हैं।
१२० मिनट के अ ने ्रभावी ्रजैन्टेशन में श्री बत्तरा ने ग्रोथ को ्राप्त करने के लिये कई टिप्स दिये। आ ने कहा कि जीवन १०० मीटर की रेस नहीं है बल्कि एक मेराथन है और आ के आस- ास के लोग आ के व्यक्तित्व के संबंध में बताते हैं। श्री बत्तरा ने निर्भर बनने की बजाय सबल बनने की ्रेरणा देते कहा कि लक्ष्य की ्राप्ति के लिये हमें कर्म करना होगा क्योंकि गाय ने दूध देना नहीं है बल्कि हमने दूध दोहना है।
श्री बत्तरा ने श्री जे ी मल्होत्रा सहित रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाउन के ्रधान श्री अमरजीत सिंह लाम्बा,रोटरी क्लब फरीदाबाद एलाईट के ्रधान श्री सुशील क ूर को ुस्तकों का सैट भी ्रदान किया।
धन्यवाद ्रस्ताव सिक्योरियो इलैक्ट्रोनिक्स के सीएमडी श्री सतीश गोंंसाई ने ्रस्तुत किया जबकि इस अवसर र सर्वश्री अमरजीत सिंह लाम्बा, नरेंद्र शर्मा, के के नांगिया, जे ी मल्होत्रा,सुशील क ूर, सतीश गोंंसाई, अश्विनी मदान, सुनील गुप्ता, आशीष वर्मा, ीजेएस सरना, एच एस मलिक, ्रियात्रा राघवन, विजय राघवन, जी सी नारंग, ए एन शर्मा, कुणाल कोहली, राज भाटिया, ोमीला तलवार, अशोक क ूर, संदी गुप्ता, सुभाष जगोटा, के आर गुप्ता, ूजा ेशोरिया, निमिष विश्रोई, संजय गोयल, कुलदी सिंह, दिनेश जांगड़, ंकज गर्ग, सचिन जैन, मनोहर ुनियानी, जे के मनोचा, गुर ्रीत सिंह, भू ेंद्र सिंह, विशाल मल्होत्रा, गौरव मल्होत्रा, जे ी सिंह सहित अन्य लोगों की उ स्थिति उल्लेखनीय रही।