अपने दिमाग को आईसफैक्ट्री बनाएं और सदैव कूल रहें। जेपी मल्होत्रा
CITYMIRR0RS-NEWS- वर्तमान परिवेश में जबकि हम निरंतर सुधार को उद्योग के लिये आवश्यक मानते हैं, ऐसे में कम्युनिकेशन को स्पष्ट, ठोस, सही, सुसंगत, पूर्ण और विनम्र होना चाहिए। यह उद्गार व्यक्त करते हुए डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जे पी मल्होत्रा ने यहां टैप डीसी द्वारा बिजनेस कम्युनिकेशन एंड इंटरपर्सनल स्किल पर आयोजित वर्कशाप व ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन करते हुए कहा कि कम्युनिकेशन वास्तव में एक ऐसा स्किल है जो न केवल उत्पादकता व गुणवत्ता को बढ़ा सकता है बल्कि परस्पर विचारों के आदान-प्रदान में सबसे अधिक सहायक है।
श्री मल्होत्रा ने ट्रेनिंग प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को सुझाव दिया है कि अपने दिमाग को आईसफैक्ट्री बनाएं और सदैव कूल रहें, मुंह में शुगर फैक्ट्री विकसित करें और सदैव मीठे रहें, दिल में लव फैक्ट्री बनाएं और वर्क प्लेस में रिश्तों को बढ़ावा दें, शरीर में पावर फैक्ट्री बनाएं और अपनी भूमिका का निर्वाह तत्परता से करें। आपने कहा कि निरंतर प्रगति और अच्छे प्रदर्शन के लिये यह गुण आवश्यक हैं।
कार्यक्रम में सुश्री चारू स्मिता ने कम्युनिकेशन को प्रभावी रूप से वर्णित करते हुए कहा कि सोर्स, एनकोडिंग, चैनल, डी-कोडिंग, रिसीवर और फीडबैक कम्युनिकेशन के लिये काफी जरूरी हैं।
आपने कहा कि स्पष्ट कम्युनिकेशन से प्रोडक्टीविटी को बढ़ावा दिया जा सकता है। ई-मेल कांफ्रैंस काल, रिपोर्ट, डिबेट में स्पष्टता की आवश्यकता पर बल देते हुए सुश्री चारू स्मिता ने १०० महत्वपूर्ण शब्दों के संबंध में बताया कि जो बिजनेस इंगलिश में जरूरी हैं। सुश्री चारू स्मिता ने प्रभावी कम्युनिकेशन के लिये आई कान्टैक्ट, चेहरे के एक्सप्रेशन, स्पेस, मुद्रा, टोन और साउंड के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
प्रमुख एच आर स्पीकर सुभाष जगोटा ने कम्युनिकेशन को भाषा और ग्रहणशक्ति का ऐसा माध्यम बताया जिससे दूसरे व्यक्ति तक विचारों को पहुंचाया जा सकता है।
कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ ढिल्लों के निर्देशानुसार पुलिस कंट्रोल रूम के चार पुलिसकर्मी, डीएवी इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट की प्रिंसीपल डा0 प्रोफैसर नीलम गुलाटी के नेतृत्व में विद्यार्थी, इम्पीरियल आटो के वरिष्ठ अधिकारी, अपोलो क्लीनिक, मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, एल आर फूड, फर्माकॉस इंडिया, हाईटैक, आरयूफोरएस केपीओ सर्विसेज, पैट प्लास्ट इंडिया, भारतीय बाल्वज, सांई सिक्योरिटी पिं्रटर्स सहित टैप डीसी के प्रतिभागी शामिल हुये।