इंजीनियर्स डे पर उद्योगपति और डी एल एफ प्रधान जेपी मल्होत्रा को उद्योग के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देकर किया गया सम्मानित।
CITYMIRR0RS-NEWS- शहर के जाने माने उद्योगपति और डी एल एफ के प्रधान जेपी मल्होत्रा को इंजीनियर्स डे पर सेक्टर-21सी स्थित एक निजी होटल में उद्योग के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देकर किया गया सम्मानित किया गया। यह अवार्ड द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स फरीदाबाद चैप्टर ने भव्य कार्यक्रम आयोजित कर किया। जेपी मल्होत्रा के अनुसार जीवन का एक ही मूल मंत्र होना चाहियें । लगन और ईमानदारी में संघर्ष जरूर हो सकता है । लेकिन कभी हार नही हो सकती । एक ना एक दिन जीत अवश्य होंगी इसी मूलमंत्र को अपनाकर ही वो आज इस मुकाम तक पहुंचे है। सेक्टर-21सी स्थित होटल में एनएचपीसी के सीएमडी बलराम जोशी, लघु उद्योग भारती के पूर्व प्रदेश संयोजक एमपी रूंगटा एम एल शर्मा और इंस्टिट्यूशन के फरीदाबाद चैप्टर के अध्यक्ष और महासचिव ने यह अवार्ड देकर जेपी मल्होत्रा को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में लोगों संबोधित करते हुऐं जेपी मल्होत्रा ने कहा की एक देश की तरक्की में सबसे बड़ा हाथ इंजीनियर्स का होता है।। भारत एक विकासशील देश है। आज यहां विभिन्न इंजीनिरिंग कॉलेजेस खुल चुके हैं, जहां से देश के नए नए साइंटिस्ट पैदा हो रहे हैं। भारत आईटी के क्षेत्र में दुनिया का अग्रणी देश बन चुका है। ऐसे में भारत में आईटी इंजीनीर्स की भारी संख्या है। इसके साथ ही इंजिनियरिंग के दूसरे कोर्स भी भारत युवाओं का रोजगार के तौर पर बड़ी पसंद बनी हुई हैं।अमेरिका तो इसे इंडिया की सबसे बड़ी ताकत मान चुका है। जेपी मलोहत्रा को पुरस्कार मिलने पर लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला अध्यक्ष अरुण बजाज, उद्योगपति रमेश झवर, मानव सेवा समिति के प्रधान पवन गुप्ता, इंस्टिट्यूशन के पूर्व अध्यक्ष जेपी सिंह, गौतम चौधरी सहित कई जानीमानी हस्तियों ने बधाई दी है।