एमएसएमई सैक्टर अर्थव्यवस्था के विकास में प्रमुख क्षेत्र है और इस सैक्टर को प्रोत्साहन से सभी वर्गों को लाभ मिलना तय है। जेपी मल्होत्रा
Citymirrors-news-। डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान श्री जे पी मल्होत्रा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दीपावली से पूर्व एमएसएमई सैक्टर के लिये १२ ऐतिहासिक घोषणाओं का स्वागत करते कहा है कि इससे जहां एमएसएमई सैक्टर को लाभ मिलेगा वहीं अर्थव्यवस्था को एक नई गति मिलेगी क्योंकि एमएसएमई सैक्टर अर्थव्यवस्था के विकास में प्रमुख क्षेत्र है और इस सैक्टर को प्रोत्साहन से सभी वर्गों को लाभ मिलना तय है।
एमएसएमई सैक्टर के लिये क्रेडिट को न्यूनतम दरों पर तथा न्यूनतम समय में उपलब्ध कराने की घोषणा का स्वागत करते श्री मल्होत्रा नेे कहा है कि इससे उत्पादकता बढ़ेगी और आय में बढ़ौतरी होगीजिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे तथा विकास की संभावनाओं में वृद्धि होगी। कम्पनी एक्ट में संशोधन से जेल जाने की सजा की समाप्ति तथा ६० प्रतिशत मामलों का समाप्त होने की संभावनाओं पर श्री मल्होत्रा ने साकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
फरीदाबाद चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के श्री एच के बत्तरा तथा लघु उद्योग भारती के श्री रवि भूषण खत्री ने भी प्रधानमंत्री की घोषणाओं को एमएसएमई सैक्टर के लिये काफी हितकर करार दिया है।
श्री मल्होत्रा के अनुसार एमएसएमई से पब्लिक सैक्टर के लिये खरीद को २५ प्रतिशत बढ़ाना, ३ प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना एक सराहनीय पग है। इसके साथ-साथ आपने श्रम संबंधी नियमों में उदारवादी प्रारूप, इंसपैक्टर्स की विजिट को रोकने की भी सराहना करते कहा है कि इससे एमएसएमई सैक्टर्स को प्रोत्साहन मिलेगा। जेपी मल्होत्रा ने सर्वश्री एस के बत्तरा, राजीव चावला, रवि भूषण खत्री और अजय जुनेजा के साथ हरियाणा के उद्योगमंत्री श्री विपुल गोयल को बधाई देते एमएसएमई सैक्टर्स के लिये किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। आपने विश्वास व्यक्त किया कि नई व्यवस्था से एमएसएमई सैक्टर को प्रोत्साहन मिलेगा। उल्लेखनीय है उद्योगमंत्री सरकार की घोषणाओं को स्वयं मोनीटर कर रहे हैं और आगामी सौ दिनों में इनके क्रियान्वयन हेतु प्रयास किये जाएंगे।