प्रोडक्टिविटी काउंसिल पिछले 4 वर्षों से प्रोडक्टिविटी सप्ताह का आयोजन कर रहा है। इसके लिये प्रधान जे पी मल्होत्रा और टीम को बधाई। एच के बत्रा।
Citymirrors.in-सेक्टर 31 स्थित k होटल में। प्रोडक्टिविटी वीक कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया। 18 फरवरी तक चलने वाले इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के उद्घाटन कार्यक्रम में फरीदाबाद चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इडस्ट्रीज के प्रधान एच के बत्रा मुख्यतिथि के रूप पहुंचे। वहीं सिडबी फरीदाबाद के उप महाप्रबंधक श्री पी एस मनोज तथा डायरेक्टर नेशनल प्रोडक्टिविटी काउंसिल के डिप्टी डायरेक्टर डॉ नितिन अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्य वक्ता के रूप में मानव रचना यूनिवर्सिटी के डीन नरेश ग्रोवर तथा राजयोग मेडिटेशन टीचर ब्रह्मकुमारी डीके पूनम रही। इस मौके पर जिला उद्योग केन्द्र निदेशक अनिल चौधरी उपस्थित रहे।इस अवसर पर फरीदाबाद चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इडस्ट्रीज के प्रधान एच के बत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रोडक्टिविटी काउंसिल पिछले 4 वर्षों से प्रत्येक वर्ष प्रोडक्टिविटी सप्ताह का आयोजन कर रहा है इसके लिये हरियाणा स्टेट प्रोडक्टिविटी काउंसिल के प्रधान जेपीमल्होत्रा और उनकी टीम बधाई के पात्र है। उद्योग के फील्ड में मैनेजमेंट व श्रमिकों को प्रोडक्टिविटी से संबंधित प्रशिक्षण देने के लिये यह मंच बिल्कुल परफेक्ट है।हरियाणा स्टेट प्रोडक्टिविटी काउंसिल के प्रधान श्री जी पी मल्होत्रा ने अपने संबोधन मैं कहा कि हरियाणा स्टेट प्रोडक्टिविटी काउंसिल की स्थापना 1959 में नेशनल प्रोडक्टिविटी काउंसिल द्वारा की गई। प्रोडक्टिविटी काउंसिल ने विभिन्न सेमिनार कॉन्फ्रेंस और अध्ययन समूहों के माध्यम से विभिन्न ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए गए, जे पी मल्होत्रा ने बताया कि प्रोडक्टिविटी दिवस के तहत प्रोडक्टिविटी, क्वालिटी, प्रतिस्पर्धा व एफिशिएंसी विषय पर सेमिनार, वर्कशॉप, पब्लिकेशन तथा प्रोडक्टिविटी से जुड़ी स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उद्घाटन कार्यक्रम में काउंसिल के वरिष्ठ उपप्रधान श्री एम एल भूटानी व कोषाध्यक्ष श्री ए एन शर्मा ,निवर्तमान प्रधान श्री जी सी नारंग सहित केई लोग मौजूद रहे।