जुझारु कर्मठशील और युवा उद्योगपति संजीव खेमका को सर्वसम्मति से एफआईए का प्रधान चुना गया
CITYMIRRORS-NEWS-प्रमुख उद्योग प्रबंधक एवं फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की गतिविधियों में अग्रणी पंक्ति में रहकर कार्य करने वाले जुझारु कर्मठशील और युवा उद्योगपति संजीव खेमका को सर्वसम्मति से फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का आगामी कार्यकाल के लिये प्रधान चुना गया है।प्रसिद्ध उद्योग प्रबंधक एवं कोहेनूर आफ फरीदाबाद श्री के सी लखानी की अध्यक्षता में फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक में श्री खेमका को प्रधान चुना गया जबकि जसमीत सिंह को पुन: महासचिव पद की जिम्मेवारी सौंपी गई है। श्री खेमका के नाम का अनुमोदन एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एस के जैन ने किया जबकि ऋषि अग्रवाल ने इसका समर्थन किया। श्री खेमका के समक्ष कोई अन्य उम्मीदवार न होने पर उन्हें सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया। श्री खेमका इससे पूर्व एसोसिएशन के वरिष्ठ उपप्रधान रहे हैं। श्री खेमका को प्रधान पद सौंपे जाने उपरांत माना जा रहा है कि आने वाले समय में एसोसिएशन नई उपलब्धियां अर्जित करेगा। श्री खेमका सेकेंड जनरेशन के उद्यमी हैं और एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों के आशीर्वाद तथा युवा सदस्यों के सहयोग से उन्होंने पिछले वर्षों में जो प्रोजेक्ट आरंभ किये और आपको काफी सफलता भी मिली। श्री संजीव खेमका को प्रधान चुने जाने उपरांत अपने विचार व्यक्त करते हुए कोहेनूर आफ फरीदाबाद के सी लखानी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा जिस प्रकार एसोसिएशन की एजीएम में एफआईए की कार्यप्रणाली व उपलब्धियों की सराहना की गई वह एसोसिएशन के लिये गर्व का विषय है। आपने विश्वास व्यक्त किया कि नई टीम श्री खेमका के नेतृत्व एवं श्री जसमीत सिंह के दिशा निर्देश में एसोसिएशन की इस पहचान को आगे बढ़ाने के लिये तत्पर रहेगी। नियुक्ति के बाद प्रधान एफआईए संजीव खेमका ने एसोसिएशन के सदस्यों का आभार व्यक्त करते कहा कि वे श्री के सी लखानी के आशीर्वाद व सदस्यों के सहयोग से एसोसिएशन को नई उपलब्धियां अर्जित कराने की दिशा में प्रयासरत रहेंगे। खेमका ने सर्व श्री के सी लखानी, श्याम खेमका, एच आर गुप्ता, सुनील गुलाटी, डा एस के गोयल, एस के जैन और नवदीप चावला के कार्यकाल का जिक्र करते कहा कि इन लोगों के कार्यकाल में एसोसिएशन ने एक विशेष पहचान बनाई और एसोसिएशन प्रभावी मुकाम पर पहुंचा है। संजीव खेमका ने विश्वास दिलाया कि सदस्यों और सभी मेंबर्स के सहयोग से वे इस परम्परा को आगे बढ़ाएंगे। वह सभी को साथ लेकर चलने और उद्योगपतियों की समस्याओं को दूर करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगें। आधारिक संरचना को मजबूत करना उनका सबसे पहला काम होंगा। इस अवसर पर श्री जसमीत सिंह को दूसरी बार एसोसिएशन के महासचिव पद की जिम्मेवारी सौंपी गई है। श्री जसमीत सिंह के नाम का अनुमोदन श्री के बी सचदेव ने किया जबकि इसका समर्थन श्री सुनील गुलाटी ने किया। इससे पूर्व जसमीत सिंह एसोसिएशन के निवर्तमान प्रधान नवदीप चावला के साथ महासचिव रह चुके हैं। श्री सिंह अपनी प्रभावी कार्यप्रणाली तथा सौहार्द संबंधों के लिये विशेष पहचान बनाए हुए हैं।