कालपी विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुवर नरेन्द्र कुमार जादौन का अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कु.उमेश भाटी ने किया जाेरदार स्वागत।
उत्तर प्रदेश के विधायक नरेन्द्र कुमार जौदन का भाटी ने किया जोरदार स्वागत उत्तर प्रदेश के कालपी विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुवर नरेन्द्र कुमार जादौन का आज फरीदाबाद आगमन पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कु.उमेश भाटी के कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उमेश भाटी ने जादौन का सभा की और से पगड़ी एवं फूलों की माला से स्वागत किया। वहीं इस अवसर पर विधायक महोदय को महाराणा प्रताप का मूर्ति भेंट किया गया। इस अवसर पर जादौन ने कहा भारतीय जनता पार्टी की यूपी में बंपर जीत के पीछे मोदी जी पर लोगाें के विश्वास सच्चाई और ईमानदारी की जीत है।
जिस पर जनता ने अपनी मोहर लगा दी है। आज बीजेपी पूरे देश की पहली पसंद बन चुकी है। इस मौके पर उमेश भाटी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जबसे सत्ता सभाली है तब से देश की जनता विकास से सराबोर हो चुकी है। उन्होने कहा कि आज सबका सम्मान सबका विकास हो रहा है। जिसे जनता बेखूबी समझ चुकी है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कु.उमेश भाटी ने कहा की बीजेपी की नितियों को हमे जन जन तक पहुंचना है। और प्रार्टी को और मजबूत करना है। भाटी ने कहा कि हरियाणा में सीएम मनोहर लाल के दिशानिर्देशन में प्रदेश खूब तरक्की कर रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का असली मान सम्माना केवल और केवल बीजेपी में ही है। इस अवसर पर ओम चौहान,गगन सिसौदिया,दीपू चोैहान,यशप्रताप, रिंकू तोमर, पुष्पेन्द्र , उज्जवल रॉय, हरपाल आदि उपस्थित थे।