कंफरडेशन ऑफ आरडब्ल्यूए की आम सभा की मीटिंग में चुने गए गजराज नागर वाइस चेयरमैन
citymirrorrs-news-आज दिनांक कंफरडेशन ऑफ आरडब्ल्यूए की आम सभा का आयोजन सेक्टर-15 जिमखाना क्ल्ब में हुई । इसमें शहर जुड़ी विभिन्न मूलभूत सुविधाओं को लेकर करीब 40 आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने भाग लिया । वहीं मीटिंग में चर्चा करते हुए, एक मत बनाते हुए तीन साल के लिए एन के गर्ग एडवोकेट को चेयरमैन और एसएन गुलाटी को जनरल सैकेटरी वह सेक्टर-21 ए के प्रधान गजराज नागर को वाइस चेयरमैन चुना गया ।
मीटिंग में भाग ले रहे कई सेक्टर्स के गणमान्य आरडब्ल्यूए मेबर्स ने इस नियुक्ति पर खुशी जताते हुए चुने गए कंफरडेशन ऑफ आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को बुके देकर बधाई दी। वहीं इस अवसर पर सेक्टर-21 ए के प्रधान गजराज नागर ने वाइस चेयरमैन का पद मिलने के बाद कहा कि आप लोगों ने जो मुझ पर इतना विश्वास जताया है मै उस पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा। प्रधान गजराज नागर ने कहा कि शहर की कई ऐसी समस्याएं है जिसको दूर करने के लिए हमे सो रहे प्रशासन को जागाते हुए जोरशोर से विभिन्न मुद्दो को उठाना पड़ेगा ।