सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कांत एनक्लेव अरावली एरिया में बड़ी-बड़ी कोठियों पर चले बुलडोजर
Citymirrors.in-दिल्ली और फरीदाबाद से सटी कांत एनक्लेव में सोमवार की सुबह से ही कई साल पहले बनी हुई बड़ी-बड़ी कोठियों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू हो गई है ! कांत एनक्लेव में करीब 20 कोठियों को तोड़ा जाना है ! भारी पुलिस बल के साए में जिला टाउन एंड कंट्री प्लानिंग द्वारा बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी गई है ! सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस कॉलोनी में यह कार्रवाई हो रही है ! सुप्रीम कोर्ट में दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने कांत एनक्लेव में बने हुए सभी मकानों को तोड़ने के आदेश दिए थे ! यह कार्यवाही पर्यावरण के मद्देनजर की जा रही है ! पिछले कई दिनों से इस कॉलोनी को तोड़ने की योजना पर काम चल रहा था ! बीते शुक्रवार को जिले के अधिकारियों के बीच हाई लेवल बैठक में सोमवार को तोड़फोड़ का निर्णय लिया गया था ! इस निर्णय के अनुरूप सोमवार सुबह भारी पुलिस फोर्स कांत एनक्लेव पहुंच गई और देखते ही देखते बुलडोजर व अन्य बड़ी मशीनरी के सहारे शानदार कोठियों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी गई ! बताया गया है कि प्रथम चरण में 20 कोठियों को थोड़ा जाना है ! इसके बाद वहां बाकी भवनों को भी हटाने की योजना है ! यहां बता दें कि सूरजकुंड के रास्ते शूटिंग रेंज होते दिल्ली जाने वाले बॉर्डर पर कांत एनक्लेव बसा हुआ है ! सरकार से स्वीकृत लाइसेंस कॉलोनी में लोगों ने प्लॉट खरीद कर नक्शे पास करवाते हुए कंप्लीशन प्रमाण पत्र लेकर कांत एनक्लेव में अपने घर बनाए थे ! परंतु सुप्रीम कोर्ट ने पर्यावरण के मद्देनजर दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सभी मकानों को तोड़ने के आदेश दिए थे ! हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार को पीड़ित मकान मालिकों को 50 -50 लाख रुपए का मुआवजा देने के भी आदेश जारी किए थे ! परंतु पीड़ित परिवारों को यह मुआवजा बहुत कम लग रहा है ! हालांकि इस मामले पर अदालत में सुनवाई जारी है ! फिलहाल जिला प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मद्देनजर कांत एनक्लेव में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है !