खजानी की छात्राओं ने शैक्षणिक कार्यक्रम के तहत किया सूरजकुंड मेले का भ्रमण
CITYMIRRORS-NEWS-एनआईटी स्थित खजानी वूमेन्स वोकेशनल इस्ट्ीटयूट की छात्राओं ने आज शैक्षणिक कार्यक्रम के तहत अंतराष्ट्रीय सूरजकुण्ड हस्तशिल्प मेले का भ्रमण किया जिसमें वे देश विदेश की संस्कृति से रूबरू हुई और उन्होनें देश के कई राज्यों के खानपान का आनन्द लिया। छात्राओं ने मेला परिसर में बनाया गया उत्तर प्रदेश का अपना घर और बनारस के घाट देखे जिसे देखकर वे उत्तर प्रदेश की तारीफ किए बिना नहीं रह सकी। छात्राओं ने सीमा सुरक्षा बल के स्टॉल में रखी इस्राईल,इटली और भारत की बनी हुई अति आधुनिक राईफलों और मशीनगनों को बड़े चाव से देखा और उन्हें चलाने का तरीका भी सीखा। छात्राओं ने हेड ग्रनेड लांचर को भी देखा। छात्राओं ने बड़ी चौपाल पर पंजाब,उत्तर प्रदेश,देश,सिकिम्म,किगिस्तन,तजाकिस्तान,मोरक्को के कलाकारों द्वारा पेश किए गए सांस्कृति कार्यक्रमों का आनन्द उठाया। खजानी वूमेन्स वोकेशनल इस्टीटयूट के डायरेक्टर संजय चौधरी ने कहा कि छात्राओं ने वहां कई गतिविधियों को भी देखा और सीखा जो उनके शैक्षिक जीवन में काफी लाभकारी सिद्व होगा।