खजानी वूमैनस वोकेशनल इंस्टिट्यूट एनआईटी में मनाया गया रक्षाबंधन पर्व।
CITYMIRR0RS-NEWS- एनआईटी स्थित खजानी वूमैनस वोकेशनल इंस्टिट्यूट में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। इस मौके पर संस्थान में थाली बनाओ व मेंहदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्राओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौक पर छात्राएं पारंपरिक वेशभूषा में बहुत ही सुन्दर लग रही थी और वे इस त्यौहार को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही थी। छात्राओं ने ंबहना ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा हैं तथा ंफूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारो में मेरी बहना हैं गीत गाकर भाईयों के प्रति अपने प्यार का इजहार किया। इस अवसर पर संजय चौधरी ने छात्राओं द्वारा बनाई गई थाली की तारीफ करते हुए कहा कि छात्राओं ने वाकई में बहुत आर्कषक थालियां बनाई है। उन्होनें कहा कि छात्राओं ने थाली बनाते समय अपनी प्रतिभा का उम्दा प्रर्दशन किया है। संजय चौधरी ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई और बहन के प्यार का अटूट रिश्ता है और इस त्यौहार में छात्राओं द्वारा बनाई गई थाली चार चांद लगाएगी।