खजानी वूमैनस वोकेशनल इंस्ट्टीयूट की छात्राओं ने हैप्पी होली के साथ फरीदाबाद को किया जागरुक। ।
एनआइटी तीन स्थित खजानी वूमैनस वोकेशनल इंस्ट्टीयूट की छात्राओं ने होली के पावन पर्व पर आयोजित एक कार्यक्रम में जहां लोगों को सेफ होली खेलने के प्रति जागरुक किया ।
वहीं होली खेलते समय पानी व्यर्थ न हो इसका भी ख्याल रखने के लिए जागरुक किया ।
इससे पहले विभिन्न् कोर्सों की पढ़ाई कर रही छात्राओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर फूलों की बोछार करते हुए । एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी ।वहीं छात्राअों ने जमकर गानों पर डांस भी किया।
इस अवसर पर इंस्ट्टीयूट कॉडिनेटर जसमीत कौर ने बताया कि इंस्ट्टीयूट के डायरेक्टर संजय चौधरी जी के दिशा र्निदेश पर कोई भी फेस्टिवल हो बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।