किसान मजदूर कालोनी में प्रशासन द्वारा की गई तोडफ़ोड़ को लेकर अधिकारियों से उलझे कांग्रेसी नेता। बलजीत कौशिक
लंदन में बैठकर गरीबों के आशियाने उजाडऩे की खबर ले रहे है विपुल गोयल : बलजीत कौशिक
Citymirrors-in फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेक्टर-29 बाईपास रोड स्थित किसान मजदूर कालोनी में बसी झुग्गियों को हटाने के लिए शुक्रवार को नगर निगम का तोडफ़ोड़ दस्ता पूरे लाव-लश्कर के साथ पहुंच गया और तोडफ़ोड़ की कार्यवाही को अंजाम देने लगा। तोडफ़ोड़ की सूचना मिलते ही मौके पर कांग्रेस के पूर्व विधायक आनंद कौशिक के अनुज एवं कांग्रेस प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक ने पहुंचकर प्रशासन की इस तोडफ़ोड़ की कार्यवाही का विरोध किया। उन्होंने एसडीएम सतबीर मान सहित अन्य अधिकारियों से झुग्गियों को न तोडऩे की मांग की। इस दौरान पुलिस बल से उनके बहस भी हो गई। पीडि़तों से मिलते हुए बलजीत कौशिक ने उनका दुखड़ा सुनते हुए प्रशासन की इस कार्यवाही को पूरी तरह से तानाशाही करार दिया। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो त्यौहारों का मौसम है, दूसरी तरफ गरीबों को उजाड़ा जा रहा है, यहां रहने वाले घरों में कई महिलाएं ऐसी है, जिन्होंने हाल ही में नवजात शिशुओं को जन्म दिया है, आशियाना उजडऩे से वह खुले आसमान में रहने को मजबूर हो जाएंगी। एक तरफ तो भाजपा सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, जबकि दूसरी ओर महिलाओं को उनके घरों से जबरन बाहर निकाला जा रहा है और उनके द्वारा पाई-पाई जोडक़र इक_ा किए गए सामान को जबरन तोड़ा जा रहा है। कौशिक ने कहा कि यह भाजपा सरकार गरीबों की धुर विरोधी सरकार है। इतिहास गवाह है कि कांग्रेस ने सदैव गरीबों को बसाने का काम किया है, जबकि भाजपा गरीबों को उजाडऩे का काम कर रही है। कांग्रेस ने गरीबों को झुग्गियों से निकालकर पक्के मकान दिलाए, जबकि भाजपा सरकार में झुग्गियों में रहकर गुजर बरस कर रहे लोगों को भूमाफियाओं की शह पर उजाड़ा जा रहा है। उन्होंने स्थानीय कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल पर कटाक्ष करते हुए गरीबों को वोट बैंक के लिए यूज करने वाले गोयल अब गरीबों को उजाडऩे के लिए अकेला छोड़ लंदन पहुंच गए और वही से फोन पर यह पूछ रहे है कि गरीबों के कितने आशियाने अब तक उजड़ चुके है। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा सरकार के दोहरे चेहरे को भली भांति जान चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को वोट की चोट से जवाब देकर इन्हें उनकी जमीनी हकीकत दिखाने का काम करेगी। इससे पूर्व बलजीत कौशिक के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं ने हुडा प्रशासक सोनल गोयल से भी मुलाकात करके इस तोडफ़ोड़ के प्रति अपनी नाराजगी दर्ज कराई परंतु श्रीमती गोयल ने कहा कि यह सरकार का आदेश है इसलिए वह इसमें कुछ नहीं कर सकती। कौशिक ने चेतावनी दी कि जल्द ही इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस एक बड़ा जनांदोलन चलाकर सरकार की ईट से ईट बजाने का काम करेगी। इस अवसर पर जयवीर प्रधान, जितेेंद्र कुमार, उमेश, सागर, शिव कुमार प्रधान, हनीफ खान प्रधान, नसरुद्दीन प्रधान, शौकत कुरैशी, नीरज डोगरा, लक्ष्मण शर्मा, जयवीर वाल्मीकि, मालती पाठक, जावेद, गौरीशंकर, परवाद मिश्रा, हुकम सिंह, फिरोज आलम, ईरशाद, धर्मा, जलदेव सहित अनेकों कालोनीवासी उपस्थित थे।