सीबीएसई बोर्ड 12वी कक्षा के परिणम में सेक्टर-7सी के एल मेहता दयानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परिणाम
Citymirrors.in-सीबीएसई बोर्ड 12वी कक्षा के परिणम में शहर के सेक्टर-7सी स्थित के एल मेहता दयानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परिणाम बेहतरीन रहा । इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल रीता जग्गी ने अव्वल रहे बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सरिता शर्मा ने 93,% अंक वहीं आर्ट्स सब्जेक्ट में श्वेता झा ने 80 % मार्क्स लाकर स्कूल का और पेरेंट्स का नाम रॉशन किया है। प्रिंसिपल रीता जग्गी ने बताया कि स्कूल का परिणाम हर साल की तरह इस बार भी काफी अच्छा गया है। शहर के विभिन्न स्कूल संस्थानों में अपना एक अलग पहचान रखने वाले के एल मेहता शिक्षण संस्थान का हमेशा से ही यह उद्देश्य रहा है कि बच्चों को कम खर्चे में अच्छी शिक्षा के साथ साथ खेलकूद में आगे रहने के लिये प्रोत्साहन किया जाता रहे ।