Home›Faridabad›श्री सालासर बालाजी एवं खाटू श्याम मंदिर,कैली गाँव धाम ,मे प्रचंड बहुमत से जीत कर लोकसभा में पहुंचे श्री कृष्ण पाल गूर्जर केंद्रीय राज्यमंत्री का हुआ जोरदार स्वागत।
श्री सालासर बालाजी एवं खाटू श्याम मंदिर,कैली गाँव धाम ,मे प्रचंड बहुमत से जीत कर लोकसभा में पहुंचे श्री कृष्ण पाल गूर्जर केंद्रीय राज्यमंत्री का हुआ जोरदार स्वागत।
Citymirrors.in-श्री सालासर बालाजी एवं खाटू श्याम मंदिर,कैली गाँव धाम ,मंदिर मे शहर के प्रचंड बहुमत से जीत कर लोकसभा में पहुंचे श्री कृष्ण पाल गूर्जर केंद्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार का स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुँचने पर पवन बजाज, अरुण बजाज गौतम चौधरी, रमेश झवर, विनोद गर्ग, पवन गुप्ता,विजय गुप्ता,मनोज टाटीयां,पवन वशिष्ठ,वी एस चौधरी,अमर बंसल वह ,ईश्वर दयाल गोयल, रनवीर सिंह, अजय भाटिया,ओ पी कम्बोज, शशि कांत मून्दरा, संदीप शर्मा, सुनील गर्ग,सतीश गुप्ता, सतीश मित्तल, योगेश अग्रवाल, कपिल गर्ग, पंकज जैन, पंकज गर्ग, विमल खंडेलवाल सहित समाज के अनेक प्रबुद्ध जन तथा संकट मोचन हनुमान मंडल की समस्त कार्यकारिणी ने कृष्णपाल गुर्जर जी का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा की सालासर बालाजी एवं खाटू श्याम मंदिर में आकर वह अपने आप को सौभाग्यशाली मानते है। मंत्री जी ने कहा कि ऊपर वाले ने उन्हें समाज ,शहर और देश की सेवा करने का एक बार फिर से मौका दिया है। यह मौका आप सभी लोगों की वजह से मिला है। सालासर बालाजी एवं खाटू श्याम जी के बदौलत मिला है। इस मौके पर मंत्री जी ने देश की तरक्की और खुशहाली के लिए प्रार्थना की है और देश और फरीदाबाद की और अधिक सेवा के लिए शक्ति मांगी है । इस मौके पर समाजसेवी अरुण बजाज ने कहा कि सालासर बालाजी एवं खाटू श्याम जी के मंदिर में आकर मन को शांति मिलती है। इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर योगेश तिवारी और उनकी टीम ने हनुमानजी तथा खाटू श्यामजी के बहुत सुन्दर भजन अपनी मधुर वाणी से सुनाकर सभी का मन मोह लिया अन्त मे सुन्दर महाप्रसाद भोजन की व्यवस्था थी तथा जाते वक्त सभी को लड्डू का प्रसाद दिया गया ।