ग्राम-तिगांव में बनाए जाने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र का राज्य मंत्री कृष्णपल गुर्जर ने किया शिलान्यास
CITYMIRRORS-NEWS-पूरे फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र सहित तिगांव विधानसभा क्षेत्र में भी तीव्र गति से करवाए जा रहे चहुंमुखी एवं सर्वागीण विकासों कार्यों की कड़ी में आज केंन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपल गुर्जर ने ग्राम-तिगांव में लगभग तीन करोड़ रूपए की लागत से बनाए जाने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र (सीएचपी) भवन के निर्माण कार्य का बतौर मुख्य अतिथि शिलान्यास किया। दो मंजिले व 30 बेडिड इस सीएचसी भवन का निर्माण लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के)द्वारा 20 अक्टूबर 2018 तक पूरा किया जाएगा। यह भवन पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र परिसर में ही बनाया जाएगा। इस सीएचसी से तिगांव क्षेत्र की लगभग एक लाख की आबादी को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।इस अवसर पर फरीदाबाद नगर निगम के वरिष्ठ उप महापौर देवेन्द्र चौधरी, पार्षद अजय बैंसला, भाजपा नेता संदीप चपराना व मुकेश तंवर उक्त विभाग के कार्यकारी अभियंता राहुल सिंह तथा उपसिविल सर्जन डा. रमेश चंद प्रमुख रूप से उपस्थित थे।इस मौके पर कृष्णपाल गुर्जर ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ-सबका विकास के भाव की बदौलत तिगांव क्षेत्र में भी सरकार द्वारा विकास कार्यों को बुलंदियों तक पहुंचाने का सपना साकार किया गया है। इसी प्रकरा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल की हरियाणा एक-हरियाणवीं एक ही सोच के फलस्वरूप भी अनेक प्रकार के विकास कार्यों को पूरा किया गया है। इस अवसर पर भाजपा नेता अनिल बोकन व अमित मिश्रा के अलावा हरिचंद नागर, मास्टर जोगिन्द्र नागर, ठेकेदार संदीप बीसला, ईश्वर अधाना, जगदीश अधाना, तेजपाल नागर, योगेन्द्र नागर, प्रहलाद बाकुरा, सुखबीर अधाना, रविन्द्र नागर, चरती अधाना, पंकज पाराशर, रतन सिंह, नत्थी नागर, डी.पी.नागर, · डा. अजय गोयल, अनमोल गोयल, हरजिन्दर, गजराज, मोना, स्वेता, डा. गजेन्द्र अधाना सहित ·ई अन्य संबंधित अधिकारी, ग्रामवासी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।