अजंरौंदा चौक स्थित कृष्णा टावर की पांचवी मंजिल से एक युवती ने कूद कर जान देने का किया प्रयास
CITYMIRR0RS-NEWS- फरीदाबाद अजंरौंदा चौक स्थित कृष्णा टावर की पांचवी मंजिल से एक युवती ने कूद कर जान देने का किया प्रयास
एसीपी सिटी बल्लभगढ़ बलवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की मुस्तैदी से बची महिला की जान सूचना पा कर मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर महिला को सुरक्षित उतारा नीचेउतरने के बाद मैडिकल चेकअप के लिए सिविल अस्पताल महिला को कराया भर्ती ।
आपको बताते चलें कि शाम 5:45 पर ASI हुकम सिंह , एसीपी ट्रैफिक ऑफिस में मौजूद थे तो उन्हें सूचना मिली की एक महिला कृष्णा टावर की पांचवी मंजिल पर चढ़ गई है ,,जिसने तुरंत 1091 पर व पुलिस चौकी सेक्टर 11 को सुचित किया। सूचना पाकर एसीपी बलबीर सिंह ऐसे तो सेक्टर 7 दिनेश कुमार चौकी इंचार्ज याकूब एवं महिला थाना बल्लभगढ़ की पुलिस महिला पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे । एसीपी बलबीर सिंह स्वयं टावर पर चढ़े और मनोवैज्ञानिक तरीके से बात करते हुए युवती को समझा कर नीचे उतारा। इस सारे प्रकरण में ट्रैफिक पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस एनजीओ की महिला अलका और महिला थाना पुलिस का काफी योगदान रहा। महिला को टावर से नीचे उतार कर बीके हॉस्पिटल में ले जाया गया है महिला सुरक्षित है। आपको बता दें कि भगत सिंह कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय युवती b.a. सेकंड ईयर तक पढ़ी है। उसके पिता को पैरालाइसिस होने और फाइनैंशल परिस्थिति खराब होने की वजह से आगे की पढ़ाई नहीं कर सकी।।अब पिछले करीब 6 महीने से रणवीर सिंह फाइनेंस कंपनी में काम करना शुरू किया था,,,, युवती के परिवार व फाइनेंस कंपनी के मालिक के परिवार वाले भी विरोध करते थे।