विपुल गोयल के कार्यक्रम से नदारद रहे कृष्णपाल और सीपीएस सीमा त्रिखा
citymirrors-news-हरियाणा के केबीनेट मंत्री विपुल गोयल और केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के बीच रस्साकसी अभी थमी नही है। देखने- दिखाने को भले ही ये दोनो नेता कार्यक्रमों में एक दूसरे से हस-हसकर गले मिलकर बात करते है। लेकिन असलियत कुछ और ही है। दोनो ही एक दूसरे को पंसद नहीं करते है। मंत्री विपुल गोयल ने आज पंक्षी नाम से एक प्रोजेक्ट का शुभारम्भ किया, जिसकी शुरूआत केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने की। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल को भी शामिल होना था। लेकिन न तो वे स्वयं गए और न ही अपने साथी मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रीखा, चेयरमैन अजय गौड, दिनेश अदलखा और दूसरे नेताओं को भी अपने घर पर ही बैठक के बहाने रोके रखा। तीन घंटे तक यानि 10 बजे से एक बजे तक सभी नेता कृष्णपाल के साथ रहे और अप्रत्यक्ष रूप से विपुल गोयल के कार्यक्रम का बहिस्कार किया। अब चाहे कृष्णपाल इसे अपनी व्यस्तता बताकर टाल दें, लेकिन सच्चाई यह है कि सभी नेता फरीदाबाद में होते हुए भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा के अन्दर ही किस तरह की राजनीति चल रही है।