फरीदाबाद की ओल्ड गढ़ी महौल्ले के समीप 12 फुट गहरे गढ्ढे में दो घंटो तक कैसे फंसे रहे मजदूर ।
CITYMIRR0RS-NEWS- इन लाइन डालते वक़्त ओल्ड फरीदाबाद की गढ़ी मोहल्ला चौक के समीप गढ्ढे में एक मजदूर फंस गया जिसे करीब दो घंटे भारी मशक्क्त के बाद लोगों ने निकाला गया जिसे गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। इस घटना की सूचना मिलने के बाद एसीपी सराय यशपाल खटाना अपने दलबल के साथ पहुंच गए और इसके थोड़ी देर के बाद नगर निगम के एसडीओ राजेश शर्मा भी मौके पर पहुंच गए।
चश्मदीद ने आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे के फोन पर अथर्व न्यूज़ को सूचना दी कि नगर निगम द्वारा सीवर लाइन के लिए करीब 10 -12 फुट गहरे गढ्ढे की खुदाई की गईं थी जिसमें पाइप डाल दिया गया और वह मजदूर गढ्ढे में उसकी सफाई कर रहा था उस वक़्त अचानक ऊपर से मिटटी ढह कर उसके ऊपर गिर गया जिसमें वह मजदूर दब गया। इस घटना से वहां पर अफरा तफरी मच गया। उनका कहना हैं कि करीब दो घंटे के भारी मशक्कत के बाद लोगों ने उस मजदूर को बाहर निकला और उसे एक ऑटो में बिठा कर पुलिस नजदीक के एक निजी हॉस्पिटल में ले गए जहां पर उसका उपचार किया जा रहा हैं। शुरूआती दौड़ में सूचना आई थी नगर निगम द्वारा खोदी गई सीवर लाइन में एक आदमी गिर गया और काफी देर से वह बंदा गढ्ढे में फंसा हुआ है। इस सूचना की जानकारी तुरंत अथर्व न्यूज़ ने एसीपी सराय यशपाल खटाना और नगर निगम के चीफ इंजीनियरिंग डी आर भास्कर व एसडीओ राजेश शर्मा दी और वह लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए जिसे वक़्त रहते हुए गढ्ढे से निकाल लिया गया और उसकी जिंदगी बच गई।