लघु उद्योग भारती का रजत जंयती तथा स्थापना दिवस होटल डिलाइट मे बड़ी धूमधाम से मनाया गया
CITYMIRR0RS-NEWS- लघु उद्योग भारती का रजत जंयती तथा स्थापना दिवस होटल डिलाइट मे बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।उसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल जी गुर्जर,मुख्य व्यक्ता श्री सतीश कुमार जी जो स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय विचार विभाग के प्रमुख है कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पप्पूजीत सिंह सरना ने की वसिष्ठ अतिथि के रूप मे लघु उद्योग भारती हरियाणा के उपाध्यक्ष श्री अरुण बजाज थे मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन मे कहा की आज के परिवेश मे भारतीय लघु उदमी भारतीय अर्थव्यवस्था हो,रोजगार देना हो या कौशल विकास की बात हो सब मे आगें रहते है उन्होंने कहा की जहाँ एक करोड़ के निवेश पर सात लोगों को रोजगार मिलता है वही लघु उद्योग मे उतने ही निवेश पर 59 लोगों को रोजगार मिलता है उन्होंने कहा की हमारे प्रधानमंत्री जी का भी स्टार्टअप इडिया और मेक इन इडिया के जरिए लघु उधोगो को बढ़ावा दे रहे है उर्न्होंने अनाधिकृत
क्षेत्र में चल रहे उधोगो को मान्यता दिलवाने का आश्वासन दिया कहा इसके लिए मुख्यमंत्रीजी से जल्दी बात करूंगा उन्होंने लघु उद्योग भारती के रजत जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी,मुख्य व्यक्ता श्री सतीश कुमार जी ने कहा की लघु उद्योग भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ जैसे है जो कुल GDP मे 44-45% का योगदान है तथा उन्होंने स्वदेशी को बढ़ावा देने की अपील की क्योंकि स्वदेशी का चलन बढेगा तो सबसे ज्यादा लघु उद्योगों को ही फायदा पहुंचेगा।उन्होंने एक स्वदेशी मेले का आयोजन करने की अपील की उस पर लघु उद्योग भारती फरीदाबाद के अध्यक्ष रवि भूषण खत्री ने जल्दी ही इस काम करने का आश्वासन दिया ।वसिष्ठ अतिथि अरुण बजाज ने लघु उद्योग भारती की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हुए निर्णयों की जानकारी दी तथा रजत जयंती वर्ष पर पचास हजार सदस्यों तक पहुंचाने के संकल्प के बारे मे बताया तथा फरीदाबाद मे एक हजार सदस्य संख्या करने का संकल्प करवाया ।कार्यक्रम मे लघु उद्योग भारती के हरियाणा के कोषाध्यक्ष मनोज रूंगटा जो GST मान्यता प्राप्त विशेषज्ञ हैं ने E-WAY बिल मे होने वाली परेशानियों का निदान किया ।रवि भूषण खत्री ने कहा की लघु उदमी को होने वाली कोई भी परेशानी लघु उद्योग भारती की परेशानी है हम आपके साथ है ।मंच संचालन लघु उद्योग भारती के महासचिव राकेश गुप्ता ने किया, धन्यवाद उपाध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह ने किया ।कार्यक्रम मे लउभा के गौतम चौधरी,बलबीर सिंह,विजय गुप्ता,आर पी खुल्लर रमेश क्षंवर,आर के चावला,एल डी सचदेवा,पवन गुप्ता,अमृत पाल कोचर ,महेन्द्र सरार्फ तथा अन्य बहुत सारे उद्योगपति उपस्थित थे तथा ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रदीप बंसल स्वदेशी जागरण मंच के प्रदेश संयोजक सत्येंद्र सरौत विभाग सम्पर्क प्रमुख दीपक अग्रवाल,संजय अरोड़ा जिला संघ चालक तथा FIAके उपाध्यक्ष रिषी अग्रवाल इत्यादि उपस्थित थे ।