शहीद राजेश थापा को शत शत नमन। लखन सिंगल
Citymirrors.in-स्थानीय सेक्टर 23 निवासी लेफ्टिनेंट राजेश थापा का शुक्रवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया ।अंतिम संस्कार में फरीदाबाद विधानसभा से कांग्रेस नेता लखन सिंगल सहित अनेक समाजसेवी संस्थाओं गणमान्य के प्रतिनिधियों ,गणमान्य व्यक्तियों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।लेफ्टिनेंट राजेश थापा का पार्थिव शरीर दिल्ली एयरपोर्ट से सीधा उनके घर पर लाया गया । पार्थिव शरीर नई दिल्ली की आया नगर की इंडियन एयर फोर्स 503 सर्विस यूनिट के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा लाया गया । यूनिट के एयर कमोडोर एके ग्रोवर के नेतृत्व में उनका पार्थिव शरीर लाया गया। कांग्रेसी नेेता लखन सिंगल ने पुष्पचक्र पार्थिव शरीर पर चढ़ाते हुए नमन किया । और भारत माता की जय के नारे लगाये । मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बड़े गर्व की बात है कि ऐसे महान जवान जो देश के लिये अपनी जान निछावर करते हुए शहीद हो गया हो उसको नमन करने का और कंधा देने का मौका मिला । इससे बड़ी और क्या बात होगी । भगवान राजेश थापा के परिवार को हिम्मत दे। और इस दुख की घड़ी में पूरा देश परिवार के साथ है।