भाजपा के कुशासन से जनता त्राहि त्राहि कर रही है और मोदी और खट्टर के राज को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है।लखन सिंगला
Citymirrors.in-हरियाणा के दौरे पर निकली प्रदेश कांग्रेस कोर्डिनेशन कमेटी की परिवर्तन रथयात्रा का सेक्टर 16 अनाज मंडी में जोरदार स्वागत किया जाएगा । यह परिवर्तन रथयात्रा हरियाणा में सत्ता बदलाव की उलटी गिनती शुरू कर चुकी है। यह बात एचपीसीसी सदस्य लखन कुमार सिंगला ने ओल्ड फरीदाबाद के पथवारी माता मंदिर में एक प्रमुख कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां देते हुए कही।श्री सिंगला ने कहा कि 31 मार्च को फरीदाबाद में प्रवेश कर रही परिवर्तन रथयात्रा का स्वागत करने के लिए सेक्टर 16 अनाज मंडी में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है। जिले में प्रवेश करते ही यह पहला विशाल स्वागत होगा जिसमें सभी को जोरदार तरीके से सम्मिलित होना है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में निकल रही परिवर्तन रथयात्रा ने हरियाणा में सत्ता की बयार बदल कर रख दी है। आज भाजपा के कुशासन से जनता त्राहि त्राहि कर रही है और मोदी और खट्टर के राज को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है। यह ऐसा मौका है कि जब जनता को अपनी गलती का अहसास हो रहा है कि वह भाजपा के झूृठ में फंस गए हैं। इसलिए हम लोगों को कांग्रेस के साथ दोबारा विश्वास दिलाएंगे कि देश में सभी वर्गों को लेकर केवल कांग्रेस ही चल सकती है।