इंडस्ट्रियल एग्जीबिशन का शुभारंभ आज।
300 औद्योगिक संस्थान एवं 2000 उद्योगपति लेंगे हिस्सा
CITYMIRRORS-NEWS-फरीदाबाद में औद्योगिक संस्थानो को और अधिक बढ़ावा देने के लिए विशाल इण्डस्ट्री औद्योगिक प्रदर्शनी का शुभारंभ सैक्टर 12 स्थित सेल टैक्स मैदान पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल द्वारा प्रात: 10.00 बजे किया जायेेगा। इंडस्ट्रियल एक्जीबिशन का आयोजन द्रोणाचार्य ग्रुप के द्वारा किया जा रहा है। प्रदर्शनी के आयोजक दीपक चौधरी, कुलदीप व शफीक खान ने बताया कि उद्योग प्रदर्शनी में भारतवर्ष से 300 से अधिक औद्योगिक इकाइयां अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी व लगभग 2000 से अधिक उद्योगपति इस प्रदर्शनी में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उददेश्य फरीदाबाद में निकट क्षेत्र में स्थित औद्योगिक इकाइयों को अपनी फैक्ट्री सुचारु चलाने में उपयोगी सभी उपकरण व सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकेगी उद्योगपति विभिन्न उपकरण निर्माता व सप्लायर से सीधे मुलाकात कर सकते हैं वह उपकरण की संपूर्ण जानकारी व तकनीकी ज्ञान उपकरण के विशेषज्ञों के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में विशेष रूप से अमेरिकन कंपनी आई एस एम द्वारा परचेस डिपार्टमेंट के लिए सेमिनार का आयोजन किया जाएगा जिसमें पर्चेजिंग व्यवस्था के गुण सिखाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में मशीन टूल वेल्डिेंं कटिंग टूल सीएनसी मशीन न्यूमैटिक उपकरण प्रदूषण निवारण यंत्र इलेक्ट्रिकल उत्पाद हार्डवेयर उत्पाद मटेरियल हैंडलिंग उपकरण जन जनरेटर कंप्रेसर पावर टूल एंड टूल एलईडी लाइट हाइड्रोलिक उपकरण ऑटोमेशन उपकरणों की विशाल रेंज प्रदर्शित की जाएगी। उन्होने बताया कि प्रदर्शनी में मुख्य सहयोगी सहयोगी संस्थाएं मैन्युफैक्चर एसोसिएशन ऑफ फरीदाबाद, फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, फरीदाबाद फाउंड्री एसोसिएशन एसोसिएशन ऑफ लेबोरेटरी, फरीदाबाद इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन, फरीदाबाद हार्डवेयर एसोसिएशन, डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, एचएसआईआईडीसी एस्टेट इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, सरूरपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्री एसोसिएशन सहित अन्य मुख्य एसोसिएशन का सहयोग कार्यक्रम को मिला हुआ है। इस प्रदर्शनी में एनएसआईसी द्वारा वेंडर डेवलपमेंट का आयोजन किया जाएगा जिसमें सरकारी संस्थाओं द्वारा नए बैनर बनाने की प्रक्रिया की जाएगी रोबोटिक संस्था द्वारा उद्योगों में उपयोगी रोबोटिक उपकरणों से संबंधित विषय सेमिनार का आयोजन भी प्रदर्शन के दौरान किया जाएगा।