केन्द्रीय राज्यमंत्री को बाटा टूल मार्किट को उजाडऩे से बचाने के लिए सौंपा पत्र
citymirrors-news-बाटा टूल मार्किट के दुकानदार आज केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर से उनके सेक्टर-28 स्थित कार्यालय पर मिलने पहुंचे, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में दुकानदारों ने उनके पुत्र वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी को एक प्रार्थना पत्र सौंपा। प्रार्थना पत्र में दुकानदारों ने चौ.कृष्णपाल गुर्जर से मांग की है कि बाटा टूल मार्किट को उजाडऩे से बचाया जाए। प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि बाटा चौक के पास पेट्रोल पम्प के सामने बंगला प्लांट नंबर 7-8 पर छोटी छोटी दुकानें बनी हुई है जिस पर हिन्दु मुस्लिम भाई बैठे हुए है और लगभग पिछले 20 वर्षो से अपना रोजगार चलाकर अपनी अजीविका कमा रहे है। हम सभी फरीदाबाद के स्थायी निवासी है। हमारी मार्किट में से किसी भी दुकानदार को प्रशासन ने स्थाई वैकल्पिक नही किया है और नगर निगम अधिकारी हमें जगह से हटाना चाहते है जबकि उपरोक्त भूमि निजी है न कि सरकारी। हम नगर निगम अधिकारियों से कई बार इस बारे विचार करने व हमें ना ही उजाडऩे की प्रार्थना कर चुके है परन्तु निगम अधिकारी हमें उजाडऩे पर उतारू है। हम सभी दुकानदार आपसे विन्रम प्रार्थना करते है कि हमें इस तरह ना उजाड़ा जाए क्योकि हमारे बच्चों व परिवार के पालन पोषण का यही एकमात्र साधन है। अगर हमें यहां से उजाड़ा गया तो हम इस उम्र में कहां जाएंगें। इससे हमारा परिवार बर्बादी के कगार पर पहुंच जाएगा। इसलिए हमारे लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर हमें कृतार्थ किया जाए। इस मौके पर प्रधान ईश दूरेजा,उप्रपधान मोईनूददीन, सतीश कपूर,पारूल खत्री, दुष्यंत भाटिया, अमित तनेजा,कुलदीप सिंह,राजेश खत्री,भाई अलीम, रवि दुआ,साकिर भाई सहित कई दुकानदार उपस्थित थे।