भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं ही प्रत्येक मानव के जीवन के लिए प्रेरणा स्तोत्र है। राजसिंह बैंसला

CITYMIRRORS-NEWS-सेक्टर-46 सामुदायिक भवन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेक्टर-46,आरडब्लूए सेक्टर-46 एवं सीनियर सिटीजन एण्ड वेलफेयर एसो.के सौजन्य से किया गया। इस कार्यक्रम का उदघाटन आरडब्लूए प्रधान राजसिंह बैंसला व सेक्टर-46 सेवा केन्द्र की संचालिका बी.के मधु ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर एसीपी क्राइम ब्रांच राजेश चेची विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर बह्रकुमारी सेक्टर-46 सेवा केन्द्र की संचालिका बी.के मधु ने श्री कृष्ण के समान अपने जीवन को सर्वगुण संपन्न बनाने की प्रेरणा दी। उन्होनें कहा कि राजयोग द्वारा हम परमशक्ति परमात्मा से जुडकर हम अपने अंदर के गुणों का विकास कर सकते है। इस अवसर पर राजसिंह बैसला ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं ही प्रत्येक मानव के जीवन के लिए प्रेरणा स्तोत्र है। उन्होनें कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने अपनी लीलाओं से राक्षसो का वध कर लोगों को दुखों से छुटकारा दिलाया और उनके जीवन को खुशहाल बनाया। इस मौके पर राजेश चेची ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने कंस का वध कर पूरी मानव जाति को यह संदेश दिया की पाप का रास्ता अपनाने वाले का अंजाम बुरा होता है, इसलिए मनुष्य को सच्चाई और सदाचार की राह पर चलकर कल्याण के कामों में हाथ बंटाना चाहिए। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी नृत्य कला से सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर आर.के पंत,टी.आर गुगलानी,रूपाली बहन,अनिता,बीना राधा सहित कई लोग मौजूद थे।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments