तक्ष अस्पताल में मिला नवजात शिशु को जीवनदान
CITYMIRROS-NEWS-तक्ष अस्पताल के बाल शल्य चिकित्सा डा. श्वेता मल्होत्रा ने चार दिन के बच्चे का सफलता पूर्वक आप्रेशन कर उसको नया जीवनदान दिया। यह जानकारी तक्ष अस्पताल के डायरेक्टर डा. धीरज मल्होत्रा ने देते हुए बताया कि यह बच्चा पलवल का निवासी है जो कि पलवल के काफी डाक्टरों को दिखाने के बाद आराम ना मिलने एवं बीमारी की पकड ना होने के कारण उसे फरीदाबाद स्थित तक्ष अस्पताल की बाल शल्य चिकित्सा डा. श्वेता मल्होत्रा के पास रैफर किया गया। डा. मल्होत्रा ने बताया कि जब बच्चा उनके पास लाया गया तब उसे उल्टिया हो रही थी ओर वह दूध पीने में सक्षम नहीं था साथ ही उसे लैटरीन भी नहीं हो रही थी। उन्होंने बताया कि बच्चे को देखने के दौरान ऐसा प्रतीत हुआ कि बच्चे की आंत में रूकावट है और इसकी पुष्टि की जांच की गयी। जांच के दौरान डा. श्वेता मल्होत्रा नेबताया कि बच्चे की आंत सही तरीके से नहीं बनने के कारण बच्चे को यह तकलीफ हो रही है इसे मेडिकल ट्रम में मैल रोटेशन ऑफ इन्टसटाईन कहते हैं। डॉ. मल्होत्रा ने बच्चे की नाजुक हालत को देखते हुए बच्चे के अभिभावको को उसकी स्थिति बतायी गयी उसका निदान आप्रेशन से संभव हे उसकी जानकारी दी गयी। अभिभावकों की सहमति के बाद बच्चे के आप्रेशन की तैयारी की गयी। आप्रेशन के दौरान यह पाया गया कि बच्चे की अंात घुमी हुई और आंत में रूकावट भी थी। इसका सफलता पूर्वक आप्रेशन किया गया। और आप्रेशन के बाद बच्चे को छह दिन निकू (हृढ्ढष्ट)में रखा गया। छठे दिन से बच्चे को दूध पिलाने का ट्रायल दिया गया और बच्चे ने सफलता पूर्वक दूध पचाया और साथ में उसकी लैटरीन खुलकर हुई और आज सातंवी दिन बच्चे को सफलता पूर्वक डिसचार्ज किया गया और बच्चे की बीमारी का समाधान और उसकी रिकवरी से उसके अभिभावक भी काफी संतुष्ट थे। जो भी नवजात शिशु जिनकी समस्याएं दुर्लभ लगे या जिनको आप्रशेन की सलाह की जरूरत हो वह तक्ष अस्पताल में एक बार आकर अपने बच्चे की जांच अवश्य कराये।