लायंस क्लब फरीदाबाद सेंट्रल 321-A1 ने सीबीएसई 12वी बोर्ड एग्जाम के कोमर्स में 98.2% नंबर लेकर शहर का नाम रोशन करने वाले छात्रआयुष अग्रवाल को सम्मानित किया।
CITYMIRRoRS-NEWS- सेक्टर-21सी के पार्क प्लाज़ा में लायंस क्लब फरीदाबाद सेंट्रल 321-A1 द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के तहत सीबीएसई 12वी बोर्ड एग्जाम के कोमर्स में 98.2% नंबर लेकर शहर का नाम रोशन करने वाले छात्रआयुष अग्रवाल को सम्मानित किया गया । इस मौके पर वर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बी एन शर्मा और जल्द ही डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के पद पर आसीन होने वाले टी पी एस खिल्लन मौजूद रहे । कार्यक्रम में मेधावी छात्र आयुष अग्रवाल को फूलो का गुलदस्ता देकर और स्मृतिचिन्ह देकर आये मुख्या अतिथियों ने स्वागत किया। इस मौके पर क्लब के प्रधान सी एल जैन ने आएं हुऐं सभी क्लब मेम्बर का धन्यवाद करते हुऐं कहा की आप लोगों के प्यार और सामाजिक कार्यो में पूर्ण सहयोग देने का ही फल है की मुझे 2018-19 के लिये भी प्रधान नियुक्त किया गया है । उन्होंने कहा की आयुष अग्रवाल ने सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में जो उपलब्धि हासिल की है । वो काबिले तारीफ है। इस मौके पर टी पी एस खिल्लन ने अपने संबोधन में कहा की लगन और परिश्रम के ही कारण छात्र आयुष अग्रवाल ने इतनी बड़ी कामयाबी प्राप्त की है । कहने का मतलब यह है की चाहे कोई भी फील्ड हो आप तरक्की के शिखर पर जरूर पहुचेंगे । अगर आप के अंदर जुनून है कुछ कर गुजरने का ।कार्यक्रम में मंच संचालन करते हुऐं राकेश गुप्ता ने क्लब की होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी इस मौके पर मेधावी छात्र आयुष अग्रवाल ने अपने पिता सीए अशोक अग्रवाल के साथ केक काटकर इस अचीवमेंट की खुशी को सभी क्लब मेम्बर्स के साथ बांटा। इस मौके पर होटल के प्रागंण में ट्री प्लांटेशन का भी आयोजन किया गया। वही कार्यक्रम में लायंस राकेश गुप्ता, लायंस रवि बोहरा, लायंस अनिल अरोड़ा, लायंस सुधीर चौधरी, आर पी खुल्लर एमएम मनोचा , एन के गुप्ता, अरुण आर्य,शिव अग्रवाल,राहुल सिंघल , अनिल अरोड़ा, योगेश गुप्ता, सहित अनेक लोग शामिल रहे।