Citymirrors.in-दा इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब 321-A1 के द्वारा रीजन कॉन्फ्रेंस प्रयास 2019 का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से होटल डिलाइट में किया गया। लॉयन योगेश गुप्ता रीजन चेयरपर्सन द्वारा इस भव्य कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। जिसमें पलवल,सोहना, फरीदाबाद,रेवाड़ी और दिल्ली के कई लायंस क्लबों ने भाग लिया। इस मौके पर चीफ गेस्ट डिस्ट्रिक गवर्नर तेजपाल सिंह खिल्लन गेस्ट ऑफ ओनर एमएल अरोडा , लॉयन नरगीश गुप्ता, कॉन्फ्रेंस चेयरमेन लॉयन अनिल अरोड़ा ,मास्टर ऑफ सेरेमनी एनके गुप्ता, मार्गदर्शक रमेश बंसल,वाईस रीजन चेयरपर्सन आरडी शर्मा, लॉयन राजेश गुप्ता,लॉयन आरके गुप्ता, लॉयन एलके झांब,लॉयन रमन गुप्ता,लॉयन सुभाष गुप्ता, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरआत की । इस मौके पर लॉयन योगेश गुप्ता रीजन चेयरपर्सन ने किये गएसामाजिक कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि समय समय पर चिकित्सा शिविर, गरीबों की मदद, गरीब बच्चो को शिक्षा सामग्री वितरित करना, रक्तदान शिविर सहित अन्य कई तरह की समाजसेवा के कार्यो में सदैव अग्रणीय भूमिका निभाता रहा है और यही वजह है कि क्लब 40 वर्षो से दिन दूनी रात चौगनी उन्नती की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर समाजसेवा के साथ साथ लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, स्वच्छता अभियान, गरीब कन्याओं की शादी, क्लीन फरीदाबाद ग्रीन फरीदाबाद , स्वास्थ्य कैम्प, जैसी सामाजिक कार्यो में भी क्लब अपनी भागीदारी निभाते रहते है ताकि हम और हमारी आने वाली पीढी सुरक्षित और स्वास्थ्य रह सके।
कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए कॉन्फ्रेंस चेयरमेन लॉयन अनिल अरोड़ा ने कहा कि इस वर्ष जहाँ 10,000 यूनिट रक्त जमा करने का लक्ष्य रखा गया है वहीँ 1,000 आखों का ऑपरेशन करने के लिये क्लब कटिबद्ध है।
इस मौके पर लॉयन्स क्लब फरीदाबाद की और से -लॉयन सिलाई सेंटर को सिलाई मशीन भेंट की गई । वहीं संवेदना सोसायटी फोर स्पेशल किड्स सेंटर को जूट कटिंग मशीन और जूट पैकेजिंग मशीन दान में दी गई। कार्यक्रम में एनबीए को एक स्पेशल कंप्यूटर और सेक्टर-23 में स्थित चेतना सोसायटी को दो सिलाई मशीन भेंट की गई। कार्यक्रम में फरीदाबाद सेंट्रल, फरीदाबाद, फरीदाबाद डेफोडिल, गुड़गांव सिटी,सोहना टाउन,पलवलरॉयल,रेवाड़ी,दिल्ली डिफेंस कॉलोनी,दिल्ली पनचशील,दिल्ली वाटिका क्लब को सामाजिक कार्यों के लिये सम्मानित किया गया।