लॉयंस क्लब आॅफ फरीदाबाद सेंट्रल के पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंचे उद्योग मंत्री विपुल गोयल।
CITYMIRR0RS-NEWS- विपुल गोयल ने कहा कि मनुष्य जीवन में बचपन से अंत तक पेड़ों का विशेष महत्व है। यदि हम पौधरोपण अभियान में अपनी भागेदारी सुनिश्चित नहीं करेंगे और साथ ही पेड़ों की देखभाल पर ध्यान नहीं देंगे, तो आने वाली पीढि़यों के लिए गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है। दिन प्रतिदिन बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से आज ओजोन परत में छेद हो रहे हैं, जिससे पृथ्वी का तापमान निरंतर बढ़ रहा है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे पौध रोपित करने के उपरांत करीब एक साल तक उसकी देखभाल अवश्य करें, ताकि वह सदियों तक ऑक्सीजन प्रदान कर पर्यावरण को स्वच्छ बना सके। वे सेक्टर 7 ए पार्क प्लॉट नंबर-90 के सामने लॉयंस क्लब आॅफ फरीदाबाद सेंट्रल द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान कहे। कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रधान सीएल जैन ने बुके और शॉल उड़ाकर जोरदार स्वागत किया। वहीं विपुल गोयल ने क्लब के सभी सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने की मुहिम में आप लोगों द्वारा किया गया यह कार्य काफी सराहनीय कदम है। इस तरह के कार्यक्रम कर समाज में जागरूकता लाने का प्रयास करते रहे। पौधारोपण कार्यक्रम में लॉयंस क्लब आॅफ फरीदाबाद सेंट्रल के पदाधिकारियों ने और सभी लॉयन ने पूरे पार्क में करीब -120 पौधे लगाए। इस मौके पर प्रधान सीएल जैन ने कहा कि पर्यावरण को बचाने और साफ वातावरण के लिए इस तरह के कार्यों को जारी रखना बहुत जरुरी है। इस अवसर पर उद्योगपति और समाजसेवी नवीन सूद, राजेश गुप्ता, रवि वोहरा , आरके गुप्ता ,अनिल अरोड़ा ,योगेश गुप्ता ,राहुल सिंघल, अनिता जैन ,एमके गुप्ता, राजीव मंगला,बीजेपी नेता राजेश नागर ,शिव अग्रवाल ,रमेश बंसल सहित कई लोग उपस्थित थे।