लोक उत्थान क्लब पिछले 15 वर्षों से समाजसेवा का कार्य करने के लिये बधाई के पात्र है। कृष्णपाल गुर्जर
CITYMIRR0RS-NEWS- लोक उत्थान क्लब, स्वालम्बन संस्था के सहयोग से चल रहे सिलाई-कढ़ाई सैन्टरों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही युवतियों व महिलाओं को केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, मेयर सुमन बाला, चेयरमैन धनेश अदलक्खा ने सर्टीफिकेट व सिलाई मशीन भेंट की।
इन दोनों सिलाई सैन्टर को चलाने में प्रोजेक्ट के चेयरमैन डा.पी.सी सेठ का विशेष योगदान है।
इस अवसर पर लोक उत्थान क्लब के संस्थापक आर.पी.हंस, डा. पी.सी सेठ, उपप्रधान आर.के.चिलाना, वरिष्ठ सदस्य प्रमोद गुप्ता सतीश परमानी, कर्नल शैलेन्द्र कपूर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि लोक उत्थान क्लब पिछले 15 वर्षों से समाजसेवा कर रहा है। जैसे स्वास्थ्य जांच शिविर लगाना, रक्तदान शिविर के अलावा गरीब व जरूरतमंद कन्याओं को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण देने के बाद उन्हें आजीविका कमाने के लिए मशीनें भी भेंट करते है।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि लोक उत्थान क्लब की तरह अन्य क्लब व समाजसेवी लोगों की सहायता के लिए आगे आए जिससे की समाज के गरीब व जरूरतमंद लोगों को फायदा पहुचं सकें।
मेयर सुमन बाला व चेयरमैन धनेश अदलक्खा ने भी लोक उत्थान क्लब के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा भविष्य में संस्था के भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया।
संस्था के प्रधान आर.पी.हंस ने बताया कि उनकी संस्था अब तक 500 महिलाओं व युवतियों को प्रशिक्षण दे चुकी है तथा दो स्कूल रैडक्रास सोसायटी के सहयोग से गांव पाली तथा एसजीएम नगर में चल रहे है। जिसके करीबन 30 महिला व युवतियां सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।
इस अवसर पर शहर के प्रमुख समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया।