रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा के सामने बीजेपी भारतीय किकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग को चुनाव में उतार सकती हैं।
Citymirrors.in-भारतीय किकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग जल्द ही राजनीति के मैदान में नई पारी का आगाज कर सकते हैं। बताया जाता हैं कि भारतीय जनता पार्टी उनको हरियाणा के रोहतक सीट से लोेकसभा चुनाव में उतार सकती है। इसके साथ ही भाजपा लोकसभा चुनाव में हरियाणा मेें बड़े दांव आजमाने की तैयारी में है। हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों पर भाजपा ने होमवर्क पूरा कर लिया है। प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों का कच्चा पैनल तैयार किया गया है।इस पैनल में हर सीट पर चुनाव लडऩे के इच्छुक तीन से छह दावेदार शामिल हैं। सूफी गायक हंसराज हंस, हिमाचल के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह और क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग सरीखे कई ऐसे नाम हैैं, जो लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए सुर्खियों में हैैं। सहवाग को राेहतक लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पुत्र दीपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ मैदान में उतारने की चर्चा है। इस सीट पर दीपेंद्र हुड्डा लगातार जीते हैं।भाजपा प्रभारी डॉ. अनिल जैन, लोकसभा चुनाव प्रभारी कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में हुई लोकसभा चुनाव समिति की बैठक में हालांकि संभावित दावेदारों के नामों पर चर्चा हो चुकी है, लेकिन कच्चे पैनल में शामिल नामों पर मंथन के बाद ही पार्टी कोई फाइनल निर्णय लेगी। फिलहाल सभी दावेदारों को फील्ड में काम करने के निर्देश दे दिए गए हैैं।