एक तरफ जश्न हुआ शुरू। वही दूसरी और चमत्कार होने की है। उम्मीद। दिल थाम कर रहिये ,सुबह 8 बजे से मतगणना होंगी शुरू।
Citymirrors.in-लोकसभा चुनाव को लेकर मतगणना का काम गुरुवार की सुबह 8 बजे से शुरु हो जाएगा। लेकिन इससे पहले गुरुवार को दिनभर दो बड़ी पार्टियों के ऑफिस पर अलग अलग नजारा देखने को मिला । एक तरफ कृष्णपाल गुर्जर के ऑफिस पर रौनक देखी गई। वही सेक्टर 19 कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना के कार्यालय पर सन्नाटा पसरा दिखाई दिया। सेक्टर -28 मौजूद सांसद कृष्णपाल गुर्जर के कार्यालय पर पहुचते ही पहले से बैठे कार्यकर्ताओं ने मोदी और कृष्णपाल के जमकर नारे लगाये । वहीँ मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को एडवांस में जीत की बधाई देते हुए बुके देकर स्वागत किया। और सबका मुँह मीठा करवाया। बीजेपी की जीत के प्रति खुद उम्मीदवार कृष्णपाल और कार्यकर्ता काफी विश्वास से भरे दिखाई दिये। एक तरफ कांग्रेस प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं की नींद उड़ी हुई है। अवतार भड़ाना और उनके समर्थक चमत्कार होने की उम्मीद लगाएं बैठे है । वही दूसरी और बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता खुशी के मारे जश्न मनाने की और एडवांस में मिठाई बनाने , पकोड़े बनवाने और कोल्ड्रिंक्स का इंतज़ाम कर दिया गया है। सुरक्षा को लेकर पुलिस कमिशनर की और से कुछ निर्देश दिये गए है मतगणना का काम स्ट्रोंग रूम जैसे बड़खल विधानसभा के दौलतराम धर्मशाला में , एनआईटी विधानसभा की लखानी धर्मशाला में वही बल्लबगढ़ की अग्रवाल धर्मशाला में , सेक्टर 14 डीएवी स्कूल हॉल में , सेक्टर 16 गुज्जर भवन में और पृथला में वोटों की गिनती की जाएंगी। मत गणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।प्रत्येक मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से नाके लगाए गए हैं। नाका पॉइंट से आगे आम ट्रैफिक का आवागमन बंद रहेगा।पोलिंग एजेंट, मीडिया कर्मी, और स्टाफ के वाहनों की कॉमन पार्किंग होगी। पोलिंग एजेंट मीडिया कर्मी व स्टॉफ को मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ,इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और पेन इत्यादि ले जाने पर रहेगी पाबंदी। मीडिया कर्मी व पोलिंग एजेंटों को मतगणना केंद्र पर पेन कागज उपलब्ध कराए जाएंगे। किसी भी मीडिया कर्मी को कोई असुविधा होती है तो वह डीपीआरओ या पुलिस पीआरओ से करें संपर्क कर सकता है।