वैश्य समाज के लोगों ने इशारो ही इशारो में उद्योग मंत्री विपुल गोयल के लिये लोकसभा टिकट की मांग रखी। ,विपुलगोयलबीजेपी@जीमेल.कॉम से मेल आई।
Citymirrors.in-गत रविवार -24 मार्च को मलेरना सेक्टर-64 में आयोजित विजय संकल्प सभा में पूर्व केंद्र मंत्री कृष्णपाल गुज्जर का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया था जिसके बाद सांसद के खिलाफ बीजेपी के अंदर से विरोध होना शुरू हो गया है। मंगलवार उद्योग मंत्री विपुलगोयल की मेल से मीडिया को न्यूज भेजी गई । जिसके अनुसार वैश्य समाज के लोगों ने फरीदाबाद, हिसार, सोनीपत और करनाल लोकसभा सीटों में से दो सीट से वैश्य समाज के लिये टिकट की मांग कर रही है। कही न कही विपुल गोयल खेमा अब सामने आकर टिकट की दावेदारी करने लगा है। वैश्य समाज ने मंगलवार को भाजपा के राष्टीय सचिव रामलाल से मुलाकात कर अपनी बात रखी है। अब देखना यह है कि दो मंत्रियों की लड़ाई इससे आगे भी जाएंगी या फिर यही तक राह जाएंगी। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की और से टिकटों की घोषणा नही हुई है। ऐसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री के विरोधी खेमा इतनी आसानी से हर नही मानेगा।
उद्योग मंत्री के ऑफिसियल मेल से आई न्यूज।
हरियाणा में वैश्य समाज की लोकसभा टिकटों की माँग को लेकर आज फ़रीदाबाद से वैश्य समाज के हज़ारों लोग भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री रामलाल जी से मिले । फ़रीदाबाद से गए वैश्य समाज के प्रतिनिधिमंडल ने माँग की कि हरियाणा में उनके समाज को कम से कम दो सीटें भाजपा को दे । उन्होंने कहा कि वैश्य समाज भाजपा का वोट बैंक है और हमेशा से भाजपा का साथ देता रहा है इसलिए भाजपा को भी वैश्य समाज को दो टिकटें तो देनी ही चाहिए । उन्होंने कहा कि फ़रीदाबाद , हिसार , सोनीपत तथा करनाल लोकसभा सीटों में से किन्हीं दो सीटों में से वैश्य समाज के प्रतायशियों को टिकटें दी जायें । आज फ़रीदाबाद से श्री रामलाल जी को मिलने जाने वालों में मुख्य रूप से अशोक गोयल तथा जवाहर बंसल सहित कृष्ण कुमार अग्रवाल, विनोद अग्रवाल , जगदीश अग्रवाल , नरेश गुप्ता शिव कुमार मित्तल तथा अनिल अग्रवाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।