City mirrors.in- : निर्जला एकादशी के पावन पर्व व पिता श्री सिद्धू राम जी की पुण्य तिथि पर ओल्ड फरीदाबाद में मदन लाल आज़ाद ने छबील लगाई। जिसमें राहगीरों और स्थानीय लोगों को ठंडा मीठा पानी व प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहाकि हर माह जो एकादशी आती है उनमें से जेठ माह की निजला एकादशी विशेष महत्त्व रखती है। जेठ माह की एकादशी पर विशेष रूप से जगह-जगह ठंडी पानी की प्याऊ लगाई जाती है और सभी अपनी इच्छा के अनुसार दान पूर्ण करते हैं।एकादशी पर जल पिलाने से भगवान और पितृ दोनों ही प्रसन्न होते है।उन्होंने कहाकि व्यक्ति को धर्म और अपने बुर्जगो के प्रति समर्पित रहना चाहिए। इस अवसर पर नरेश कुमार,यश आहूजा,देविंद्र तनेजा,राजन खुराना,प्रिंस,शंकर शर्मा आदि ने सामूहिक रूप से मार्ग पर चलने वाले लोगों को रोक -रोक कर उन्हें ठंडा मीठा शरबत पिलाया।