एनआईटी विधानसभा के विधायक नगेन्द्र भडाना ने लगभग 1 करोड़ 16 लाख की लागत से बनने वाली गांव गौच्छी की फिरनी आरएमसी रोड का शुभारंभ किया।
CITYMIRRORSNEWS-एनआईटी विधानसभा के विधायक नगेन्द्र भडाना ने लगभग 1 करोड़ 16 लाख की लागत से बनने वाली गांव गौच्छी की फिरनी आरएमसी रोड का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगेन्द्र भडाना ने कहा कि हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पहले ऐसे मुख्यमंत्री है जिनके कार्यकाल में हरियाणा प्रदेश का सर्वागीण विकास हो रहा है और सभी विधानसभा क्षेत्रों में समानता से विकास कार्य को बल मिल रहा है। उन्होंने कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो का श्रेय जहां मुख्यमंत्री जी को जाता है वही केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर एवं केबिनेट मंत्री विपुल गोयल को भी जाता है जिन्होंने सदैव इस क्षेत्र के विकास को करवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है व मुझे सदैव उनका सहयोग मिलता रहा है।इस अवसर पर युवा समाजसेवी राजेश डागर ने केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर एवं विधायक नगेन्द्र भडाना का आभार जताया और कहा कि क्षेत्र का सर्वागीण विकास इन्ही की देन है। इस मौके पर एक्सीएन विजय ढाका, एसडीओ प्रेमराज, जेई सुमेर सिंह, बलवीर डागर, विरेन्द्र डागर एडवोकेट, भाजपा नेता राजपाल डागर, पण्डित वेदराम शर्मा, छोटे लाल, इन्द्र मंगला, तौहीर अहमद, दिलशाद, सूरज, धीरज, यशपाल, मोहसीम खान, मदन प्रधान, राजीव कौशिक, मनोज भाटी, आशु सहित अन्य क्षेत्रवासी व ग्रामवासी उपस्थित थे।