मानव रचना डेंटल कॉलेज के छात्रों ने दिया ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’
CITYMIRR0RS-NEWS- मानव रचना डेंटल कॉलेज और ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज ने मिलकर विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मार्च निकाला। इस मार्च का मकसद लोगों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक करना था। मानव रचना डेंटल कॉलेज के छात्रों और फैकल्टी मेंबर्स ने मानव रचना हेड ऑफिस तक वॉक कर लोगों को तंबाकू से बचने का संदेश दिया। मानव रचना डेंटल कॉलेज के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित इस मार्च को मानव रचना के ट्रस्टी डॉ. एमएम कथूरिया, डॉ. एनसी वाधवा, डॉ. संजय श्रीवास्तव, डॉ. एमके सोनी, डॉ. अरुणदीप सिंह और डॉ. आशिम दास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
इस दौरान मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के वीसी डॉ. एनसी वाधवा ने कहा, मानव रचना हमेशा से ही सामाजिक मुद्दों पर आगे रहा है। इस मार्च का मकसद भी लोगों को जागरूक करना है।
आपको बता दें, इससे एक दिन पहले कॉलेज में पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री डिपार्टमेंट की ओर से टी-शर्ट पेंटिंग कॉम्पिटीशन और टेबैको डिटॉक्स प्लैटर कॉम्पिटीशन रखा गया था, जिसमें छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।