मानव सेवा समिति की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर 26 जनवरी को ‘‘विशाल रक्तदान शिविर’’ का आयोजन ।
Citymirrors.in-मानव सेवा समिति की कार्यकारिणी की एक बैठक मानव भवन सैक्टर-10 पर अध्यक्ष पवन गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में समिति की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर 26 जनवरी 2019 को ‘‘विशाल रक्तदान शिविर’’ मानव भवन पर लगाने का निर्णय लिया गया। समिति के संयोजक कैलाश शर्मा एवं महासचिव सुरेन्द्र जग्गा ने बताया कि गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सुबह 9.30 बजे मानव भवन पर ध्वजारोहण किया जाएगा एवं 10 बजे से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भारत विकास परिषद्, संस्कार शाखा एवं रोटरी क्लब ग्रेस, फरीदाबाद सहयोगी संस्थाएं रहेंगी। समिति द्वारा फरवरी माह में एक आंखों के आपरेशन का शिविर एम्स अस्पताल के सहयोग से लगाया जाएगा। इस आंखों के शिविर में भी भारत विकास परिषद्, संस्कार शाखा एवं रोटरी क्लब ग्रेस, फरीदाबाद आदि का सहयोग मिलेगा। बैठक में मुख्य रूप से पवन गुप्ता, अरूण बजाज, गौतम चौधरी, कैलाश शर्मा, सुरेन्द्र जग्गा, एस.सी. गोयल, प्रेम पसरीचा, संजीव शर्मा, प्रदीप टिबड़ेवाल, बांके लाल सितोनी, राजेंद्र गोयनका, नरेंद्र मिश्रा, अंकुर अग्रवाल, केदारनाथ अग्रवाल एवं महिला मण्डल की रमा सरना, सुष्मिता भौमिक एवं अन्य सदस्यों ने भाग लिया।