अंतर्राष्टीय महिला दिवस के अवसर पर मानव सेवा समिति ने रक्तदान शिविर एवं महिला स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन।
Citymirrors.in-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मानव सेवा समिति-महिला सैल द्वारा सैक्टर-16ए के राजकीय महिला महाविद्यालय में रक्तदान शिविर एवं महिला स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। इस अवसर पर 52 छात्राओं ने रक्तदान करके पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। समिति की महिला सैल की चेयरमैन ऊषा किरण शर्मा, शिविर संयोजिका रमा सरना के संयोजन में आयोजित इस महिला रक्तदान शिविर में महिला सैल की सदस्यों सीमा मंगला, सुष्मिता,रेणू चतरथ, कमला वर्मा, नीरज जग्गा, नुपुर बंसल, मीनाक्षी गुप्ता, सुनीता रानी, किरन वर्मा , रश्मि जैन, आलोक दीप सहित कैलाश शर्मा, सुरेंद्र जग्गा, अमर खान, संजीव शर्मा, केदारनाथ अग्रवाल, महेंद्र सराफ, विवेक सरना, प्रदीप टिबड़ेवाल, वीरेंद्र गौड़, एम पी सिंह, अमर बंसल ने रक्तदान करने वाली छात्राओं का हौसला बढाया। इस अवसर पर वैश्य समन्वय समिति की ओर से एनीमिया मुक्त फरीदाबाद अभियान के तहत सभी छात्राओं की खून की एनीमिया जांच की गई। शिविर का उदघाटन महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नरेन्द्र कुमार व प्रमुख समाजसेवी जे पी गुप्ता व कालेज की प्रोफेसर मिनल सब्बरवाल, डॉ बलराम आर्य एवंरमन कुमार ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।