मिशन हरित फरीदाबाद अभियान के तहत मानव सेवा समिति ने लगाए पौधे
Citymirrors.in-मानव सेवा समिति ने रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम जारी रखते हुए सनातन धर्म मंदिर, सै०9 के पार्क में नीम, आम, जामुन, अमरूद, बेल, पीपल व अशोका के 21 पौधे लगाए। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मूलचंद शर्मा व युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने पीपल व नीम का पौधा लगाकर किया| इस अवसर पर मूलचंद शर्मा ने समिति द्वारा पौधा लगाने के साथ-साथ उन्हें पेड़ बनाने का जो कार्य किया जा रहा है उसकी सराहना करते हुए कहा कि पौधारोपण कार्यक्रम की यही सबसे अच्छी पौधागिरी है|समिति के चेयरमैन अरूण बजाज व महासचिव सुरेंद्र जग्गा ने बताया है कि समिति द्वारा अब तक 100 से ज्यादा पौधे लगाए जा चुके हैं| यह अभियान आगे भी जारी रहेगा| अगला कार्यक्रम बल्लमगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा| इस मौके पर अध्यक्ष पवन गुप्ता, मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा, प्रोजेक्ट चेयरमैन गौतम चौधरी, कार्यक्रम संयोजक अमर बंसल छाड़िया, के साथ साथ संदीप राठी, बांके लाल सितोनी, रोशन लाल बोरड़, औम प्रकाश सहल, वाई के माहेश्वरी, संजीव शर्मा, अनिल गर्ग, निकुंज गुप्ता, ओपी परमार एवं महिला सेल की ऊषा किरण शर्मा, राज राठी, रमा सरना, कमला वर्मा, संतोष दहिया, संध्या भाटिया, सरोज ने पौधारोपण कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए लगाए गए पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली। समिति मिशन हरित फरीदाबाद के तहत हर रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर रही है एवं समिति के सभी सदस्यों ने अपने-अपने घरों में पौधे लगाए हैं|