मानव सेवा समिति स्वतंत्रता दिवस पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करेगी। सुरेंद्र जग्गा
CITYMIRR0RS-NEWS- मानव सेवा समिति स्वतंत्रता दिवस पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करेगी। जिसमें किसी भी क्षेत्र में फरीदाबाद का नाम रोशन करने वाले युवाओं व महिलाओं को ‘‘फरीदाबाद गौरव’’, जिन लोगों ने खेल में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है उन्हें ‘‘खेल रत्न’’ सम्मान दिया जाएगा। समिति ने ऐसे सभी प्रतिभाओं से अपने प्रमाण के साथ दिनांक 5 अगस्त तक समिति के सेक्टर-10 स्थित कार्यालय मानव भवन में आवेदन करने को कहा है। समाज सेवा के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सेवा कर रहे समाजसेवियों को भी समाज गौरव सम्मान दिया जाएगा। समिति के महासचिव सुरेन्द्र जग्गा, मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा ने बताया कि चयन समिति द्वारा चयनित किए गए प्रतिभाओं को 15 अगस्त को तेरापंथ भवन में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रदान किये जाएंगे।