मानव सेवा समिति की महिला सैल ने स्वर्गीय प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
CITYMIRR0RS-NEWS- मानव सेवा समिति की महिला सैल की ओर से सैक्टर-10 स्थित मानव भवन पर माननीय स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर फैसला लिया गया कि मानव सेवा समिति स्वर्गीय श्री अटल जी की मासिक पुण्य तिथि पर 16 सितम्बर को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी, जिसमें मानव परिवार के सभी सदस्यों के साथ-साथ अग्रवाल सभा एन.आई.टी. विधानसभा एवं रोटरी क्लब ग्रेस के सदस्य भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे।
रक्तदान शिविर में प्रत्येक रक्तदाता को अटल जी के चित्र के साथ स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता, अरुण बजाज, कैलाश शर्मा, सुरेन्द्र जग्गा, अमर बंसल छाडिय़ा, अग्रवाल सभा के अमर चन्द मंगला, हीरालाल पंसारी, बाबु राम अग्रवाल, नेम चन्द बैठानिया, केदारनाथ अग्रवाल, प्रिया लाल गोयल एवं रोटरी क्लब ग्रेस के सतीश गुप्ता, गौतम चौधरी, मनोज अग्रवाल एवं रवि गर्ग ने शहर के सभी रक्तदान प्रेमियों से अपील की है कि अपने प्यारे अटल जी की पुण्य स्मृति में अधिक से अधिक रक्तदान करें व औरों से भी रक्तदान करवाएं। यह रक्तदान शिविर 16 सितम्बर 2018 (रविवार) को रायल वाटिका, डबुआ कालोनी में सुबह 9.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक रहेगा।