Home›Faridabad›मानव सेवा समिति की और से बैंड बाजे के साथ निकली 3 दुल्हों की बारात, सामूहिक विवाह में सात फेंरों की जगह आठवा फेरा लेकर भ्रूण हत्या न करने का लिया प्रण ।
मानव सेवा समिति की और से बैंड बाजे के साथ निकली 3 दुल्हों की बारात, सामूहिक विवाह में सात फेंरों की जगह आठवा फेरा लेकर भ्रूण हत्या न करने का लिया प्रण ।
Citymirrors-news-। मानव सेवा समिति के तत्वाधान में देवउठनी एकादशी को जनकल्याण मंदिर सैक्टर-7 में जरूरतमंद 3 बालिग कन्याओं का सामुहिक विवाह आयोजित किया गया। जिसमें सभी जोड़ों को 7 फेरों की रस्म के बाद एक 8वां फेरा भ्रूण हत्या न करने के वचन का कराया गया। इस अवसर पर शहर के दानी व समाजसेवियों ने विवाह समारोह में शामिल होकर कन्यादान-महादान के संकल्प के साथ कन्यादान किया और वर-वधु को उनके मंगलमय भविष्य की कामना के साथ आर्शीवाद दिया। सभी 3 दुल्हों की बारात समिति के कार्यालय मानव भवन से बेन्डबाजे के साथ सैक्टर 7-10 मार्केट से होते हुये विवाह स्थल जनकल्याण मंदिर सैक्टर 7 में पहुंची जहां विधि विधान से सोनू संग लक्ष्मी, प्रवीण संग खुशबू, और धीरज संग मेघा के सामुहिक फैरों की रस्म पूरी की गई। एक जोड़े के 25 लोगों को नाश्ता व भोजन कराया गया। समिति की ओर सभी जोड़ों को घर गृहस्थी का पूरा सामान कन्यादान के रूप में दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सी एम गर्ग चैयरमेन, भारत इंडस्ट्रीयल कॉर्पोरेशन ने भाग लेकर कहा कि समिति हर साल देवउठनी एकादशी पर जरूरतमंद कन्याओं की शादी करके जो पुण्य कार्य करती है यह सबसे बड़ी समाजसेवा है। विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुये एम एल शर्मा चेयरमैन, माईक्रो टूल्स, प्रमुख समाजसेवी वेदप्रकाश गुप्ता, विवेक सरना, आई सी जैन, तेजपाल सिंह, सुनील मंगला, कुलदीप अग्रवाल, वीरेन्द्र अरोड़ा, हरीश गुप्ता, सरोज गुप्ता, सुरेन्द्र मेहन्दीरत्ता, राजकुमार बंसल ने भी इस पुण्य कार्य के लिये समिति की सराहना की और वर वधु को अपना आर्शीवाद प्रदान किया। समिति की महिला सैल की चैयरमेन उषाकिरण शर्मा व उनकी टीम की सदस्य राज राठी, रमा सरना, सीमा मंगला, सुनीता बंसल, संघमित्रा कौशिक, समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता, चैयरमेन अरूण बजाज, मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा, महासचिव सुरेन्द्र जग्गा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गोयनका, चैयरमेन प्रोजेक्ट गौतम चौधरी, उपाध्यक्ष सुधीर चौधरी, एस सी गोयल, अरूण अहुजा, पी पी पसरीजा, एस सी गोयल, सचिव बांके लाल सितोनी, कैदारनाथ अग्रवाल, आदि ने सभी जोड़ों व समारोह में शामिल अतिथिओं का फूल माला, सम्मान पट्टिका, स्मृति चिन्ह व शाल पहनाकर उनका स्वागत व अभिनंदन किया।