Citymirrors.in-मानव सेवा समिति जरूरतमंदों की सेवा में और अधिक सेवा प्रकल्प शुरू करेगी एवं पहले से चल रहे सेवा कार्यों में आधुनिक विस्तार करेगी। यह निर्णय मानव सेवा समिति की कार्यकारिणी की बैठक, मानव भवन, सैक्टर-10 पर आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने की, बैठक में समिति के चेयरमैन अरूण बजाज, मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा, प्रोजेक्ट चेयरमैन गौतम चौधरी, महासचिव सुरेन्द्र जग्गा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गोयनका, संस्थापक अमर बंसल छाड़िया, अरुण आहुजा,रोशन लाल बोरड़, महेंद्र सराफ, एस सी गोयल, जे पी सिंघल,प्रदीप टिबड़ेवाल, केदारनाथ अग्रवाल,अमर खान, बांके लाल सितोनी एवं रमा सरना, राज राठी,कमला वर्मा, संघमित्रा कौशिक एवं मीरा माथुर ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि समिति के कार्यालय मानव भवन में चल रहे सेवा कार्यों धर्मार्थ चिकित्सालय, मानव सुपर -21 आई आई टी कोचिंग व पुस्तकालय में और अधिक आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। महासचिव सुरेन्द्र जग्गा ने बताया कि समिति द्वारा 28, जुलाई को पौधारोपण किया जाएगा, 17 अगस्त को वार्षिक आम सभा का आयोजन अग्रवाल सेवा सदन में किया जाएगा, जिसमें आम सभा के साथ-साथ मानव परिवार के प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा फरीदाबाद शहर व ग्रामीण क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाली प्रतिभाओं को समाज गौरव सम्मान प्रदान किया जाएगा। इनमें से दो समाजसेवियों का चयन करके समिति के सर्वोच्च सम्मान मानव रत्न व मानव भूषण प्रदान किया जाएगा। फरीदाबाद का नाम रोशन करने वाले महानुभावों को फरीदाबाद गौरव सम्मान प्रदान किया जाएगा।
समिति ने इन महत्वपूर्ण सम्मान के हकदार महानुभावों को अपने प्रमाण पत्रों सहित आवेदन करने को कहा है। सुरेन्द्र जग्गा ने बैठक के अन्य निर्णयों के बारे में बताया कि समिति 15, अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करेगी। सितम्बर माह में श्री मद हनुमंत कथा का आयोजन किया जाएगा। 2 अक्टूबर को समिति द्वारा संचालित मानव विद्या निकेतन स्कूल का वार्षिकोत्सव एवं देव उठनी एकादशी के अवसर पर 11 जरूरतमंद कन्याओं का सामूहिक विवाह आयोजित किया जाएगा। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने, समिति द्वारा तय किए गए सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने का संकल्प लिया।