सेक्टर-10 मानव सेवा समिति के कार्यालय को तोड़ने की आशंका के चलते समिति के सभी पदाधिकारी व महिला सेल की सदस्यों ने व सामाजिक संस्थाओं के लोग सोमवार को डटे रहे।
Citymirrors.in-नगर निगम द्वारा मानव सेवा समिति के सेक्टर-10 स्थित कार्यालय मानव भवन व बिजली शिकायत केंद्र को तोड़ने की आशंका के चलते समिति के सभी पदाधिकारियों व महिला सेल की सदस्यों ने सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर सोमवार को मानव भवन मैं एक बड़ी बैठक आयोजित की| सभी ने संकल्प लिया है कि वह किसी भी हालत में इस मानव भवन को नहीं तोड़ने देंगे| बैठक मैं बाईके माहेश्वरी, उषाकिरण शर्मा, राज राठी, रमा सरना, मीरा माथुर, संघमित्रा कौशिक, पवन गुप्ता, अरुण बजाज, गौतम चौधरी, कैलाश शर्मा, ज्ञानदेव वत्स, रोशन लाल बोरड, रंतिदेव गुप्ता, प्रदीप टिबड़ेबाल, अरुण आहूजा, राजकुमार अग्रवाल, डॉ तरुण गर्ग, एस सी गोयल, पीडी गर्ग, एसएस बागला, केदारनाथ अग्रवाल, गोविंद वर्मा, रघुवीर सिंह, मदन लाल मोदी, मदन लाल, जसवंत सिंह, एसएस दास, बीके मनचंदा, भीम सिंह चौहान, पुरुषोत्तम दास, प्रेम गांधी, टीडी मनोचा, बासुदेव अरोड़ा, यशपाल भल्ला, अनिल गर्ग, भारत विकास परिषद संस्कार शाखा, रोटरी क्लब ग्रेस, आर्य समाज सेक्टर 7 के पदाधिकारियों ने भाग लिया| बैठक के बाद रविवार को मानव भवन के प्रांगण में व बाहर लगाए गए 11 फलदार व छायादार पौधों को वृक्ष बनाने के उद्देश्य से खाद पानी डाला गया और सुरक्षा गार्ड लगाए गए| गौरतलब है कि मानव सेवा समिति का कार्यालय वर्ष 1999 से सैक्टर 10 की मार्केट में चल रहा है। मानव भवन के माध्यम से मानव सेवा समिति जनहित के कार्य जैसे चैरिटेबल अस्पताल, मानव सुपर 21 आईआईटी कोचिंग, लाईब्रेरी रक्तदान शिविर आंखों के कैंप हेल्थ चेकअप कैंप नव वर्ष पर हवन यज्ञ आदि के सेवा कार्य कर रही है| 40 से ज्यादा सीनियर सिटीजन यहां पर आकर के रोजाना समाचार पत्र पढ़ने आते हैं| फरीदाबाद के कई बड़े उद्योगपति व समाजसेवी अपने निजी कोष से समाज हित में चल रहे इन सेवा कार्यों में तन-मन-धन से पूरा सहयोग प्रदान कर रहे है| गत वर्ष समिति ने पौधे लगाओ, उन्हें वृक्ष बनाओ, हरियाली लाओ अभियान के तहत मानव भवन व उसके आसपास 21 पौधे लगाए थे| आज इन पौधों ने वृक्षों का रूप ले लिया है इस समय मानव भवन पर 25 से ज्यादा पेड़ लगे हुए| बाहर से देखने पर पूरा मानव भवन एक हरा-भरा क्षेत्र दिखाई देता है| मानव सेवा समिति ने सभी जनप्रतिनिधियों से एक बार फिर अपील की है कि वे मानव भवन को बचाने में अपना पूरा सहयोग प्रदान करें| जिससे जनहित में समाज सेवा के कार्य क्षेत्र में आगे भी चलते रहें|