आज का युवा खेलों में आगे बढ़कर अपने देश-प्रदेश का नाम रौशन कर रहा है : मनमोहन भड़ाना
CITYMIRR0RS-NEWS- पृथला विधानसभा क्षेत्र में हरियाणा स्टाईल कबड्डी का आयोाजन किया गया। जिसमेें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे युवा कांग्रेस नेता मनमोहन भड़ाना। जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम के आयोजक युवा कबड्डी क्लब रामरतन सरपंच पृथला, संजीव तंवर, जगजीत स्मृति चिन्ह देकर मनमोहन भड़ाना का स्वागत किया गया। इस मौके पर १.५० लाख की कबड्डी खिलाडिय़ों का हाथ मिलाते हुए उन्हें बधाई दी और अपनी शुभकामनाऐं दी। विभिन्न जिलों से आये खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए मनमोहन भडृ़ाना ने कहा कि खेल हमारे जीवन में शारीरिक क्षमता और कौशल को सुधारने और बनाए रखने में मदद करता है। यह खिलाडिय़ों के लिए मनोरंजन का एक तरीका है। खेल आमतौर पर, एक दूसरे पर विजय प्राप्त करने की कोशिश के साथ दो प्रतिस्पर्धी टीमों के बीच एक प्रतियोगिता के रूप में खेला जाता है। इस मौके पर मनमाहन भड़ाना ने कहा कि आज का युवा खेलों में आगे बढ़कर अपने देश-प्रदेश का नाम रौशन कर सकता है। जरूरी नहीं है कि आप पढ़ाई में ही आगे बढ़कर तरक्की करें, बल्कि आप खेलों में भी आगे बढ़कर अपने माता-पिता और देश का नाम रौशन कर सकते हैं। हरियाणा का नाम वैसे भी खेलों में नं. १ खिलाड़ी देने में सबसे पहले स्थान पर आता है। इस मौके पर हरियाणा स्टाईल कबड्डी के आयोजक रामरतन सरपंच पृथला ने कहा कि ऐसे खेलों का आयोजन केवल युवा खिलाडिय़ों को ाआगे बढ़ाने के लिए ही किया गया। इस मौके पर गिर्राज भड़ाना, कृष्ण भड़ाना, अजय भड़ाना, बबली भड़ाना, शारिक खान, अनिल भड़ाना आदि लोग उपस्थित थे।